11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोझा नहीं ढोने पर मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, हंगामा

बोझा नहीं ढोने पर मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, हंगामामसौढ़ी हत्या मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाममसौढ़ी, प्रतिनिधि मसौढ़ी थाना के गंगाचक बंगला बाजार मुसहरी में मंगलवार को एक मजदूर को उसके ही मालिक ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. मजदूर की मौत एक निजी क्लिनिक ले जाते वक्‍त रास्‍ते […]

बोझा नहीं ढोने पर मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, हंगामामसौढ़ी हत्या मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाममसौढ़ी, प्रतिनिधि मसौढ़ी थाना के गंगाचक बंगला बाजार मुसहरी में मंगलवार को एक मजदूर को उसके ही मालिक ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. मजदूर की मौत एक निजी क्लिनिक ले जाते वक्‍त रास्‍ते में ही हो गयी. उसका कसूर बस इतना भर था कि वह खाना खाने के लिए अपने घर पर रुक गया और इस कारण उसे धान का बोझा ढोने जाने में थोडी देर हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मसौढ़ी-पितवांस सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और बीडीओ ने मुआवजा देकर जाम को समाप्त कराया और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में मृतक साकेंद्र मांझी के पुत्र साजन मांझी ने गंगाचक के राकेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल राकेश सिंह फरार है. साजन मांझी ने बताया कि उसके पिता साकेंद्र मांझी बीते तीन-चार साल से राकेश सिंह के यहां मजदूरी करते थे. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे राकेश सिंह उसके घर पर आया और अभी तक बोझा ढोने नहीं जाने को लेकर कारण पूछा. साकेंद्र मांझी ने सुबह होने और खाना खाने के बाद बोझा ढोने की बात कही. इतना सुनते ही राकेश लाठी-डंडे से साकेंद्र मांझी को उसके पुत्र के सामने ही पीटने लगा और उसे अधमरा कर दिया. उसकी हालत गंभीर होते देख राकेश उसे मसौढ़ी के एक निजी क्लिनिक में ले गया. जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में उसके परिजन उसे घर ले आये.बीडीओ ने दिया मुआवजा : साकेंद्र की मौत की खबर सुन ग्रामीणों ने अभियुक्‍त की शीघ्र गिरफ्तारी व पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. उनका साथ भाकपा (माले) नेता संजय पासवान, विनेश चौधरी व नागेश्‍वर पासवान ने दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया. वहीं, बीडीओ कृष्‍ण मुरारी ने साकेंद्र के पुत्र साजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये दिये और साकेंद्र की विधवा मालती देवी को इंदिरा आवास व सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुहैया कराने का आश्‍वासन दिया. मुखिया ने कबीर अंत्‍येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये बुधवार को देने का आश्‍वासन दिया है. हमेशा मारपीट करता था राकेश : सांकेद्र मांझी के परिजनों के मुताबिक राकेश छोटी-छोटी बातों का बहाना बना हमेशा उसकी पिटाई किया करता था. लेकिन, मजबूरी में साकेंद्र उसकी प्रताडना को झेलने के लिए विवश था. बीते करीब एक सप्‍ताह पूर्व भी राकेश ने उसकी पिटाई की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें