मनरेगा की मजदूरी पर सरकारी ठेकेदारों की नजर
मनरेगा की मजदूरी पर सरकारी ठेकेदारों की नजर – छह महीनों से नहीं किया जा रहा है पेमेंट, मजदूरों को हो रही परेशानी – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने छह महीने से रोक रखा है भुगतान – मनरेगा मजदूरों के उपस्थिति के लिए सरकार ने इ-शक्ति के साथ किया था करार – बायोमीटरिक मशीनें पड़ी […]
मनरेगा की मजदूरी पर सरकारी ठेकेदारों की नजर – छह महीनों से नहीं किया जा रहा है पेमेंट, मजदूरों को हो रही परेशानी – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने छह महीने से रोक रखा है भुगतान – मनरेगा मजदूरों के उपस्थिति के लिए सरकार ने इ-शक्ति के साथ किया था करार – बायोमीटरिक मशीनें पड़ी हैं खराब, तकनीकी समस्या बनी बाधक संवाददाता, पटना पटना जिले में मनरेगा की मजदूरी पर सरकारी ठेकेदारों की नजर लग गयी है. बिहार सरकार ने मनरेगा के मद में राशि भी जारी की, भुगतान भी किया, लेकिन यह राशि बैंक में रखी हुई है. बैंक ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर पटना जिले के मनरेगा मजदूरों को एक-दो नहीं, बल्कि छह महीने से मजदूरी रोक कर रखी है. यह राशि ढाई करोड़ के आसपास है. इसके पहले सरकार ने मनरेगा की इलेक्ट्राॅनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए पांच साल पहले पूरे तामझाम के साथ इ-शक्ति परियोजना लायी थी, लेकिन वह प्रोजेक्ट भी हवा में लटका हुआ है. अभी हाल है कि पटना जिले के ज्यादातर पंचायतों में प्रोजेक्ट की बायोमीटरिक मशीन खराब पड़ी है और भ्रष्टाचार अपनी उसी पुरानी गति से हावी है, जिसे दूर करने के लिए यह करार किया गया था. मशीन द्वारा जानकारी नहीं देने के कारण जहां मजदूरों ने काम भी किया, वहां भुगतान नहीं किया जा रहा है.बैकलॉग क्लियर किये बिना काम संभव नहीं मनरेगा का भुगतान छह महीने से लंबित होने के कारण मजदूरों की हालत खराब है. उनकी मजदूरी बैंक में रहते नहीं मिल रही है. जब वे बैंक जाते हैं, तो वहां बताया जाता है कि उनके काम करने की जानकारी बैंक को मुहैया ही नहीं करायी गयी है. बायोमीट्रिक डिटेल्स नहीं मिलने के कारण भुगतान हो ही नहीं सकता है और उधर इ-शक्ति वाले सही-सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं. लिहाजा मजदूरी मिल नहीं रही है. इन सबके बीच यदि सेंट्रल बैंक के मैनेजर बैकलॉग को जल्दी क्लियर करने में कामयाब नहीं हुए, तो नयी योजनाओं पर काम शुरू करना असंभव होगा. इ-शक्ति के तकनीकी पदाधिकारी को खराब पड़े बायोमीटरिक सिस्टम को ठीक करने के निर्देश जारी हुए हैं, लेकिन वह कब तक होगा, यह देखने वाली बात होगी. क्या है आंकड़े ?23 : प्रखंड 331 : पंचायत1300 : गांव 10 लाख : इ-शक्ति कार्डधारी मजदूर कोट: सेंट्रल बैंक के मैनेजर को कहा गया है कि वे सभी लंबित भुगतान को खत्म करें. इसके साथ ही इ-शक्ति प्रोजेक्ट के तकनीकी पदाधिकारी बायोमीटरिक मशीनों को दुरुस्त करेंगे. यदि समस्या शीघ्र नहीं खत्म होगी, तो दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. – डॉ प्रतिमा, डीएम, पटना