स्पर के माध्यम से फॉगिंग मशीन खरीदवाने का आग्रह
स्पर के माध्यम से फॉगिंग मशीन खरीदवाने का आग्रहपटना. नगर निगम में फॉगिंग मशीन की भारी कमी है. इस कारण ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे निगम क्षेत्र में डेंगू मरीज की संख्या भी बढ़ गयी है. इसके बावजूद निगम क्षेत्र के 72 वार्डों में सिर्फ तीन फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने की […]
स्पर के माध्यम से फॉगिंग मशीन खरीदवाने का आग्रहपटना. नगर निगम में फॉगिंग मशीन की भारी कमी है. इस कारण ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे निगम क्षेत्र में डेंगू मरीज की संख्या भी बढ़ गयी है. इसके बावजूद निगम क्षेत्र के 72 वार्डों में सिर्फ तीन फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया. मशीन की कमी को दूर करने के लिए निगम प्रशासन ने 12 बड़े फॉगिंग मशीन खरीदने की योजना बनायी. इसको लेकर टेंडर निकाला गया, पर टेंडर में एक भी शामिल नहीं हुआ. इससे योजना अधर में लटक हुआ है. अब नगर आयुक्त जय सिंह ने मंगलवार को विभागीय प्रधान सचिव को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि 12 फॉगिंग मशीन की खरीदारी करनी है. इसको लेकर टेंडर निकाला गया, पर एजेंसी आया ही नहीं है. इससे निगम क्षेत्र में डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव से आग्रह किया है कि स्पर के माध्यम से फॉगिंग मशीन की खरीदारी कर निगम को उपलब्ध कराया जाये.