दो ट्रेनें रद्द, पांच का आंशिक समापन

दो ट्रेनें रद्द, पांच का आंशिक समापन पटना. सोनपुर स्टेशन पर दो से छह दिसंबर तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण दो ट्रेनों का परिचालन रद्द और पांच ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है. रद्द होने वाली गाड़ियों में 55557 व 55558 शामिल है. आंशिक समापन वाली गाड़ियों में 55042, 55015, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:52 PM

दो ट्रेनें रद्द, पांच का आंशिक समापन पटना. सोनपुर स्टेशन पर दो से छह दिसंबर तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण दो ट्रेनों का परिचालन रद्द और पांच ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है. रद्द होने वाली गाड़ियों में 55557 व 55558 शामिल है. आंशिक समापन वाली गाड़ियों में 55042, 55015, 55008, 55007, 55210, 55209, 75201, 75202, 75203, 75204, 63277, 63278, 63279, 63280, 63281, 63282, 63283, 63284 शामिल है.

Next Article

Exit mobile version