रेलवे भरती बोर्ड के नये अध्यक्ष बीके सिंह ने पदभार संभाला
रेलवे भरती बोर्ड के नये अध्यक्ष बीके सिंह ने पदभार संभाला पटना. पूर्व मध्य रेल के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) बीके सिंह को रेल भरती बोर्ड, महेंद्रूघाट का नया अध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले रिटायर हुए निवर्तमान बोर्ड अध्यक्ष जेएसपी सिंह को समारोह में विदाई दी […]
रेलवे भरती बोर्ड के नये अध्यक्ष बीके सिंह ने पदभार संभाला पटना. पूर्व मध्य रेल के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) बीके सिंह को रेल भरती बोर्ड, महेंद्रूघाट का नया अध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले रिटायर हुए निवर्तमान बोर्ड अध्यक्ष जेएसपी सिंह को समारोह में विदाई दी गयी. उपस्थित अधिकारियों ने श्री सिंह को नेक दिल इंसान एवं कुशल प्रबंधक बताते हुए उनके जीवन की दूसरी इनिंग के सुखमय होने की कामना की. विदाई समारोह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल, रेल भरती बोर्ड, पटना के सहायक सचिव एके झा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. श्री सिंह के रिटायरमेंट सेटलमेंट भुगतान संबंधित कागजात भी उनको हैंडओवर किये गये.