रंजीता ने जीती स्कोडा रैपिड कार, वज्ञिापन
रंजीता ने जीती स्कोडा रैपिड कार, विज्ञापनपटना. बोरिंग रोड स्थित पीसी ज्वेलर्स में लकी ड्रॉ निकाला गया. रंजीता कुमारी को शोरूम के स्टोर मैनेजर ने स्कोडा रैपिड कार दिया. बंपर पुरस्कार योजना के तहत कार के अलावा एक लाख रुपये का एक, 50,000 रुपये का एक, 25,000 रुपये का दो व 10,000 रुपये का पांच […]
रंजीता ने जीती स्कोडा रैपिड कार, विज्ञापनपटना. बोरिंग रोड स्थित पीसी ज्वेलर्स में लकी ड्रॉ निकाला गया. रंजीता कुमारी को शोरूम के स्टोर मैनेजर ने स्कोडा रैपिड कार दिया. बंपर पुरस्कार योजना के तहत कार के अलावा एक लाख रुपये का एक, 50,000 रुपये का एक, 25,000 रुपये का दो व 10,000 रुपये का पांच डायमंड ज्वेलरी गिफ्ट कूपन दिये गयेे. इसके अलावा 10 ग्राम के 91 चांदी के सिक्के दिये गये. 25,000 रुपये और इससे अधिक की ज्वेलरी खरीदने पर लकी ड्रॉ कूपन दिया गया था. स्कीम 15 नवंबर तक चला.