नार्वे के राजनीतिक सलाहकार पहुंचे राजद कार्यालय
नार्वे के राजनीतिक सलाहकार पहुंचे राजद कार्यालयमहागंठबंधन की जीत और सरकार की योजनाओं की ली जानकारीसंवाददाता, पटना नार्वे सरकार के राजनीतिक सलाहकार वार्ड जेलडे और सचिव योहान लूक राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. वे हाल के विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. छात्र जनता दल यू के […]
नार्वे के राजनीतिक सलाहकार पहुंचे राजद कार्यालयमहागंठबंधन की जीत और सरकार की योजनाओं की ली जानकारीसंवाददाता, पटना नार्वे सरकार के राजनीतिक सलाहकार वार्ड जेलडे और सचिव योहान लूक राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. वे हाल के विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. छात्र जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रत्युष नंदन बंटी और युवा राजद के प्रदेश महासचिव और अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज साथ थे. राजद नेताओं ने विदेशी मेहमानों को प्रदेश कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. दोनों अतिथियों को माला पहनाकर और बुके देकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान कार्यालय में मिठाई भी बांटी गयी. विदेशी मेहमान राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष डा तनवीर हसन, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, महासचिव भाई अरुण कुमार एवं कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह से बिहार एवं देश के राजनीति के सवालों पर विमर्श किया गया. उन्हें सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों, गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महादलितों एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर वे राजद कार्यालय और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से मुलाकात की. जिन प्रकोष्ठ अध्यक्षों ने उन्होंने भेंट किया उसमें किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील यादव प्रमुख थे.