जयप्रकाश यादव ने लोकसभा में मेगा पॉवर प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा

जयप्रकाश यादव ने लोकसभा में मेगा पॉवर प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दाब्यूरोनयी दल्लिी : बांका में अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना में हो रहे बिलंव का मुद्दा राजद के लोकसभा में उपनेता जयप्रकाश यादव ने उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए 4440 एकड़ जमीन अधग्रिहण के लिए चिह्नित कर रखी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 10:08 PM

जयप्रकाश यादव ने लोकसभा में मेगा पॉवर प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दाब्यूरोनयी दल्लिी : बांका में अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना में हो रहे बिलंव का मुद्दा राजद के लोकसभा में उपनेता जयप्रकाश यादव ने उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए 4440 एकड़ जमीन अधग्रिहण के लिए चिह्नित कर रखी है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल न किये जाने के कारण काम में विलंब हो रहा है. जयप्रकाश ने कहा कि इस परियोजना के लिए उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा लेकिन फिर भी इस दिशा में किसी तरह का सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने जो 125 लाख करोड़ की घोषणा की है उसमें अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट बांका भी शमिल है. पंचायतों में धान क्रय केंद्र खोला जाये : अश्विनी चौबेब्यूरोनयी दल्लिी : भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने लोकसभा में किसानों की समस्या उठाते हुए कहा कि बिहार में धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण किसानों की हालत दयनीय है. जिसके परिणाम स्वरूप किसान औने-पौने दाम में बिचौलिये के हाथों धान बेच रहे हैं. चौबे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार प्रत्येक किसान से 100 क्विंटल धान खरीदने की बात कही है, वह अनुचित है. क्योंकि इससे जो किसान ज्यादा मेहनत कर ज्यादा उपज किये हैं वे बाकी बचे अनाज को किसे बेचेंगे? इसलिए जरूरी है कि किसान जितना धान बेचना चाहे उन सभी धानों को राज्य सरकार खरीदें. चौबे ने किसानों को दिये जाने वाले 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस को बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी मांग की है

Next Article

Exit mobile version