profilePicture

जगदीश मेमोरियल व आस्था लोक में छापा, इंजेक्शन सील

डी-कारोबार. फिर पकड़ी गयीं लाखों की नकली दवाएं पटना : औषधि व वाणिज्यकर विभाग ने राजधानी के कंकड़बाग स्थित दो बड़े अस्पताल जगदीश मेमोरियल व आस्था लोक में छापेमारी कर उनके फ्रीज में भारी मात्रा में नकली व एक्सपायर इंजेक्शन को पकड़ा है. इसके अलावा लाखों की नकली दवा को सील कर दिया गया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 5:39 AM
डी-कारोबार. फिर पकड़ी गयीं लाखों की नकली दवाएं
पटना : औषधि व वाणिज्यकर विभाग ने राजधानी के कंकड़बाग स्थित दो बड़े अस्पताल जगदीश मेमोरियल व आस्था लोक में छापेमारी कर उनके फ्रीज में भारी मात्रा में नकली व एक्सपायर इंजेक्शन को पकड़ा है. इसके अलावा लाखों की नकली दवा को सील कर दिया गया है, जो बिना बिल के मंगवा कर मरीजों को बेचा जा रहा था.
इन दोनों अस्पतालों में छापेमारी के बाद बिहार के छोटे-बड़े दवा दुकानदारोंसे लेकर बड़े नर्सिंग होम को परेशान कर दिया है. हालात यह है कि दवा व्यवसाय करनेवाले लोग एक-दूसरे से छापेमारी का लोकेशन ले रहे हैं, लेकिन छापेमारी की रणनीति इस तरह से तैयार की जा रही है कि टीम को खुद जगह पर पहुंच कर मालूम होता है कि उनको इस अस्पताल या दुकान में छापेमारी करना है. छापेमारी की मॉनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग व हेल्थ सोसाइटी के पदाधिकारी खुद कर रहे हैं.
प्रतिबंधित व बिना रैपर की पकड़ी गयीं दवाएं : छापेमारी के दौरान मंगलवार को प्रतिबंधित व बना रैपर की दवाएं व सूई पकड़ी गयी हैं. एक्सपायरी इंजेक्शन को फ्रीज में और एक्सपायरी दवा को कार्टून में बंद कर गोदाम में रखा गया था, जिसे मरीजों को दिया जाता है. जीएम रोड के सावित्री फार्मा में भी प्रतिबंधित व गलत ढंग से मंगायी गयी दवा पकड़ी गयी हैं. सूत्रों की मानें तो छापेमारी अब भी जारी है.
पूरे बिहार में छापेमारी का आदेश, बनी जिला स्तरीय टीम : बिहार में दवा के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर टीम बनायी गयी है. गलत ढंग से दवा को मंगाना तथा एक्सपायरी दवा व गलत तिथि डाल कर बाजार में उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रधान सचिव आरके महाजन ने कहा कि अवैध दवा के कारोबारियों को पकड़ने के लिए जिला स्तर पर जो टीम गठित की गयी है, उसमें जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अनिवार्य रूप से रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version