इस बार विधानसभा में चार महिला विधायक एमए, तो छह नन मैट्रिक
आरके नीरद पटना : 16वीं बिहार विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या पिछली विधानसभा की तुलना में घटकर 28 हो गयी है. 15 वीं विधानसभा में इनकी संख्या 34 थी. 243 सदस्यों वाली विधानसभा में इनकी संख्या अब 11.5 फीसदी रह गयी है. पिछली बार यह अनुपात 14 फीसदी था. सदन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व […]
आरके नीरद
पटना : 16वीं बिहार विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या पिछली विधानसभा की तुलना में घटकर 28 हो गयी है. 15 वीं विधानसभा में इनकी संख्या 34 थी. 243 सदस्यों वाली विधानसभा में इनकी संख्या अब 11.5 फीसदी रह गयी है. पिछली बार यह अनुपात 14 फीसदी था. सदन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले में पहले बिहार केवल हरियाणा से पीछे था, जहां 14.4 फीसदी महिला विधायक हैं. इस बार बिहार देश में छठे स्थान पर आ गया है.
अब हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल भी इससे आगे हो गये हैं. वैसे, विधानसभाओं में महिला विधायकों की संख्या का राष्ट्रीय औसत करीब नौ फीसदी है. इस लिहाज से बिहार का स्थान राष्ट्रीय औसत से ऊंचा है. हालांकि 1957 और 2010 को छोड़ दें, तो अब भी बिहार में महिला विधायकों की यह बड़ी संख्या है. यहां 1962 और 2005 में 25-25 महिलाएं विधानसभा पहुंच सकीं थी. बाकी ग्यारह विधानसभाओं में इनकी संख्या 15 और उससे कम थी.
विभिन्न दलों में महिला विधायकों की स्थिति
जदयू
जदयू ने भी दस महिला उम्मीदवार दिये थे, जिनमें से नौ (90 फीसदी) को जीत मिली. जदयू की नौ में से एक एमए व एक एलएलबी हैं.
एक के पास डॉक्ट्रेट की डिग्री है. जदयू में एक निरक्षर महिला
विधायक है.
राजद
राजद ने दस महिलाओं को टिकट दिया और दसों चुनाव जीत गयीं. उसे सौ फीसदी कामयाबी मिली. राजद की दस में से दो ग्रेजुएट और एक डॉक्ट्रेट डिग्रीधारी हैं
विधानसभा
इस बार सबसे ज्यादा 10 महिला विधायक राजद की हैं. जदयू की नौ, कांग्रेस की चार, भाजपा की चार और एक निर्दलीय महिला विधायक हैं. 28 महिला विधायकों में से आठ ने 20 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की, जबकि 14 ने 10 से 20 हजार और छह को 10 हजार से कम मतों के अंतर विरोधियों को शिकस्त दी.
कांग्रेस
कांग्रेस ने पांच महिलाओं को उम्मीदवार में उतारा था, जिनमें से चार (80 फीसदी) जीत कर विधानसभा पहुंची. सबसे ज्यादा शिक्षा प्राप्त महिला विधायक कांग्रेस में हैं. चार में तीन स्नाकतोत्तर और एक स्नातक हैं.
भाजपा
महिलाओं को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे थी, लेकिन उस अनुपात में पार्टी को कामयाबी नहीं मिली. भाजपा ने 14 महिला उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से केवल चार चुनाव जीत सकी. सफलता का प्रतिशत 28.6 फीसदी रहा.
किस पार्टी में कितनी पढ़ी-लिखी महिला विधायक
पार्टी निरक्षर साक्षर 5वीं 8वीं 10वीं 12वीं स्नातक एमए डॉक्ट्रेट
राजद – 1 1 – 1 4 2 – 1
जदयू 1 – – – 2 3 1 1 1
कांग्रेस – – – – – – 1 3 –
भाजपा – 2 – 1 1 – – – –
बिहार विधानसभा में दलगत स्थिति
दल टिकट मिला जीतीं
राजद 10 10
जदयू 10 9
कांग्रेस 5 4
भाजपा 14 4
निर्दलीय – 1