एम्स की दाई से दुष्कर्म का प्रयास, नहर में लगायी छलांग, मौत
फुलवारीशरीफ : मंगलवार की शाम पटना एम्स से काम कर घर लौट रही 30 वर्षीया महिला के साथ मनचलों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. अपनी आबरू बचाने के लिए महिला पहले चीखती हुई इधर-उधर भागी और फिर नहर में छलांग लगा दी. मौके पर ही पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने […]
फुलवारीशरीफ : मंगलवार की शाम पटना एम्स से काम कर घर लौट रही 30 वर्षीया महिला के साथ मनचलों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. अपनी आबरू बचाने के लिए महिला पहले चीखती हुई इधर-उधर भागी और फिर नहर में छलांग लगा दी. मौके पर ही पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़ी खगौल निवासी संतोष चौधरी की पत्नी मुन्नी देवी पटना एम्स के डॉक्टर्स क्वार्टर में दाई का काम करती थी. रोज की तरह वह मंगलवार की शाम एम्स से काम करने के बाद गोविंदपुर नहर रोड होते हुए अपनी ससुराल बड़ी बदलपुरा लौट रही थी. इस दौरान मनचलों ने गोविंदपुर नहर के पास उसे पकड़ लिया और गलत नीयत से ले जाने लगे.
महिला ने इसका विरोध किया व चीखने लगी, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया. वह अस्मत बचाने के लिए पास की नहर में कूद पड़ी, जिससे नहर की पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. अंधेरे का फायदा उठा कर मनचले भाग खड़े हुए. मनचलों ने महिला के साथ मारपीट भी की थी.उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. पुलिस महिला के शव को नहर से निकाल कर थाना ले आयी.
फुलवारीशरीफ थाने में शव के पास रोते परिजनों ने बताया कि गोविंदपुर मुसहरी के आसपास शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. इस रोड से शाम के बाद लड़कियों और महिलाओं का गुजरना दूभर हो जाता है. कई बार इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि बदमाशों ने पहले दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन उसकी इज्जत बचाने कोई नहीं पहुंचा. जिस स्थान पर घटना घटी है, वहां शाम के बाद धूल उड़ाती गाड़ियां ही नजर आती हैं. सड़क किनारे झाड़-झंखाड़ और अंधेरे का बदमाशों ने पूरा फायदा उठाया और महिला के साथ मारपीट भी की.
थानेदार अकील अहमद ने बताया कि महिला को कोई बच्चा नहीं हुआ था. उसका पति संतोष चौधरी काम से घर लौटा, तो पत्नी मुन्नी को घर में नहीं देख उसे तलाशने एम्स क्वार्टर पहुंचा. थानेदार के मुताबिक पति को जब बताया गया कि मुन्नी देवी काम से लौट चुकी है, तो वह उसी रास्ते से लौट रहा था, तभी नहर में शव को देख उसने अपने परिजनों को सूचना दी. थानेदार ने आशंका जतायी कि उसे बच्चा नहीं हो रहा था, इसलिए उसने नहर में कूद कर खुदकुशी कर ली होगी. हालांकि पुलिस हर पहलू पर तफफ्तीश कर रही है.