ह्यसुल्तानह्ण के लिए उत्साहित हैं कबीर खान

‘सुल्तान’ के लिए उत्साहित हैं कबीर खानबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बना चुके कबीर खान उनकी अगली फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए उत्साहित हैं. निर्देशक पान नलिन की फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कबीर ने कहा, ‘बिलकुल ‘सुल्तान’ सलमान खान की फिल्म है और फिल्म का निर्देशन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

‘सुल्तान’ के लिए उत्साहित हैं कबीर खानबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बना चुके कबीर खान उनकी अगली फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए उत्साहित हैं. निर्देशक पान नलिन की फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कबीर ने कहा, ‘बिलकुल ‘सुल्तान’ सलमान खान की फिल्म है और फिल्म का निर्देशन कर रहे अली अब्बास जफर मेरे करीबी दोस्त हैं. ‘न्यूयॉर्क’ में पहले वह मेरे सहायक थे. वह मेरे भाई जैसे हैं, इसलिए मैं ‘सुल्तान’ देखने के लिए उत्साहित हूं.’ उन्होंने कहा, ‘फिल्म में सलमान खान का लुक बहुत अच्छा है. उन्होंने जो भी शूट किया है, वह सब मैंने देखा है और वह बहुत अच्छा है.’‘सुल्तान’ यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म का पहला ऑडियो टीजर जारी कर दिया गया है, इसमें सलमान एक पहलवान की भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान खान का लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें वह मूछ और छोटे बाल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘सुल्तान’ अगले साल ईद पर प्रदर्शित होगी. फिल्म की नायिका का चयन अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version