सीबीएसइ ने बिहार बोर्ड को किया आगाह, 10 जून तक ऑल इंडिया रैंक के लिए भेजें छात्रों की लस्टि

सीबीएसइ ने बिहार बोर्ड को किया अागाह, 10 जून तक ऑल इंडिया रैंक के लिए भेजें छात्रों की लिस्ट – ऑल इंडिया रैंक जारी करने में देरी हुई तो पुराने रिजल्ट के वेटेज पर ही निकालें जायेंगे ऑल इंडिया रैंक संवाददाता, पटनासीबीएसइ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आगाह करते हुए कहा है कि 2016 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

सीबीएसइ ने बिहार बोर्ड को किया अागाह, 10 जून तक ऑल इंडिया रैंक के लिए भेजें छात्रों की लिस्ट – ऑल इंडिया रैंक जारी करने में देरी हुई तो पुराने रिजल्ट के वेटेज पर ही निकालें जायेंगे ऑल इंडिया रैंक संवाददाता, पटनासीबीएसइ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आगाह करते हुए कहा है कि 2016 का इंटरमीडिएट का रिजल्ट 30 मई तक घोषित कर दें. इसके बाद 10 जून तक सीबीएसइ को ऑल इंडिया रैंक के लिए छात्रों की लिस्ट जारी कर बिहार बोर्ड उपलब्ध करवाये. अगर 10 जून तक ऑल इंडिया रैंक की लिस्ट बिहार बोर्ड उपलब्ध नहीं करवायेगा, तो 30 जून के प्लस टू के रिजल्ट पर ही 20 परसेंटाइल सीबीएसइ निकाल देगी. ज्ञात हो कि 2015 में सीबीएसइ के पास देश के कई स्टेट बोर्ड ने समय पर 20 परसेंटाइल की लिस्ट उपलब्ध नहीं करवायी थी. इससे सीबीएसइ ऑल इंडिया रैंक समय पर नहीं निकाल पायी थी. – ऑल इंडिया रैंक निकालने के बाद शुरू होगा आइआइटी में नामांकन प्रक्रिया जेइइ मेन होने के बाद दो लाख स्टूडेंट्स का सेलेक्शन जेइइ एडवांस के लिए होता है. जेइइ एडवांस होने के बाद सीबीएसइ की ओर से तमाम स्टेट से प्लस टू का रिजल्ट लिया जाता है. इसके बाद 20 परसेंटाइल का लिस्ट के आधार पर ऑल इंडिया रैंक निकाला जाता है. ऑल इंडिया रैंक निकलने के बाद ही आइआइटी के अलावा तमाम इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होती है. स्टूडेंट के प्लस टू और जेइइ मेन के मार्क्स के अाधार पर ही ऑल इंडिया रैंक सीबीएसइ की ओर से निकाला जाता है. कोटरिजल्ट तो 30 मई से पहले हम निकाल देते है, लेकिन मेरिट लिस्ट को दुबारा निकालना पड़ गया था. स्क्रूटनी में काफी संख्या में स्टूडेंट्स फंस जाते है. इसमें अच्छे छात्र भी होते हैं, लेकिन इस बार ख्याल रखा जायेगा कि समय पर सारा कुछ हो जाये. लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति \\\\B

Next Article

Exit mobile version