15 से एग्जाम, सिलेबस कोसों दूर
15 से एग्जाम, सिलेबस कोसों दूरसिलेबस आधा-अधूरा, कैसे हल करेंगे सवाल लाइफ रिपोर्टर, पटनापटना यूनिवर्सिटी में पीजी का एग्जाम सिर पर है और पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खाना-पूर्ति हुई है. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर 15 और थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम 16 से शुरू होगा. स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भी भर दिया. लेकिन हकिकत यह है […]
15 से एग्जाम, सिलेबस कोसों दूरसिलेबस आधा-अधूरा, कैसे हल करेंगे सवाल लाइफ रिपोर्टर, पटनापटना यूनिवर्सिटी में पीजी का एग्जाम सिर पर है और पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खाना-पूर्ति हुई है. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर 15 और थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम 16 से शुरू होगा. स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भी भर दिया. लेकिन हकिकत यह है कि किसी भी रेगुलर कोर्स का सिलेबस अब तक समाप्त नहीं हो पाया है. अधिकांश डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने कहा कि इसकी जब शिकायत की गयी तो कुछ एक्सट्रा क्लास का आयोजन हो रहा है. लेकिन, इसके बाद भी सिलेबस पूरी नहीं हो पायेगी. स्टूडेंट्स ने कहा कि पढ़ाई पूरी हुई भी नहीं और परीक्षा सर पर है. वहीं पीजी डिपार्टमेंट की अपनी अलग कहानी है. सभी पीजी डिपार्टमेंट में टीचर की घोर कमी है. कई डिपार्टमेंट में तो जो कुछ भी पढ़ाई हुई है उसमें रिसर्च स्कॉलर की भूमिका काफी है. इन वजहों से नहीं हुई क्लास पीजी में 27 से अधिक डिपार्टमेंट में टीचरों की घोर कमी है. यहां कई डिपार्टमेंट में पर्याप्त क्लास की व्यवस्था नहीं है. इस लिए सभी सेमेस्टर की क्लास अलग-अलग समय पर होती है. लगातार किसी भी सेमेस्टर की पढ़ाई चार-पांच घंटे की नहीं होती है. अगर लगातार चले तो कम-से-कम एक डिपार्टमेंट के पास करीब पांच क्लास रूम रहना जरूरी है. लेकिन शायद ही कोई पीजी डिपार्टमेंट होगा जहां पांच से अधिक क्लास रूम हैं. इसी कारण किसी भी सेमेस्टर की पूरी पढ़ाई समय पर नहीं हो पाती है. पीजी में नये सत्र की पढ़ाई 15 जुलाई, तो किसी डिपार्टमेंट में 20 जुलाई से शुरू हुई थी. जुलाई माह में तो सेशन शुरू हुआ, लेकिन नौ अगस्त से ही पीयू में कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से पढ़ाई व्यवस्था ठप पड़ गयी. हड़ताल का सबसे ज्यादा असर पीजी डिपार्टमेंट पर ही पड़ा था. हड़ताल पूरे एक माह 10 अगस्त से नौ सितंबर तक चला था. इसके बाद भी रविवार को छोड़ कर सितंबर माह में पांच दिन यूनिवर्सिटी बंद रही थी. हड़ताल के दौरान कभी-कभी कुछ डिपार्ममेंट ने बीच में क्लास चलाया, लेकिन स्टूडेंट्स की उपस्थित कम रहने के कारण स्टूडेंट्स को इसका फायदा नहीं मिला. इसके बाद भी दुर्गापूजा, दिवाली, छठ पूजा को लेकर भी करीब 15 दिन यूनिवर्सिटी बंद रही थी. सत्र शुरू होने से अब तक करीब 55 दिनों तक क्लास चली है. पटना यूनिवर्सिटी के सत्र 2015-16 के स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं. एग्जाम डेट जो जारी हुआ, लेकिन स्टूडेंट्स की पढ़ाई पूरी नहीं हुई है. एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, लॉ एवं अन्य स्ववित्तपोषित कोर्स, जिनका एडमिशन जून माह में हुई है, उन स्टूडेंट्स की पढ़ाई अब तक मात्र करीब 55 दिनों तक हुई है. इसमें कर्मचारियों की हड़ताल व पीयू कैलेंडर में अंकित छुट्टी के दिन को हटा कर मात्र करीब 55 दिनों तक क्लास चल पाया है और परीक्षा 15 से शुरू हो रही है. वहीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं 12 से शुरू हो रही है. इसमें 45 दिनों में पांच यूनिट की पढ़ाई हो जानी चाहिए. लेकिन पांच यूनिट की पढ़ाई अब तक नहीं हो पायी है. पढ़ाई के अनुसार ही एग्जाम में प्रश्न पूछे जायेंगे. पीयू स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो जयंती सरकार ने कहा कि डिपार्टमेंट के दिये गये जानकारी के अनुसार ही प्रश्न पूछा जायेगा. पढ़ाई के अनुसार ही एग्जाम में प्रश्न पूछे जायेंगे. लेट फाइन के साथ आज तक भर सकते हैं फॉर्म पटना यूनिवर्सिटी में पीजी फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर (सभी विषय) की परीक्षा 15 व 16 दिसंबर से शुरू होगी. लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है. बिना लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक भरे गये. वहीं लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म एक से तीन दिसंबर तक भरने कि तिथि है. लेट फाइन 50 रुपये प्रत्येक दिन के हिसाब से देना है. होगा. इसके लिए अपने विभाग से संपर्क कर सकते हैं. सेमेस्टर थर्ड ग्रुप ए में साइंस विषय शामिल हैं. इसका सेंटर पटना कॉलेज है. वहीं ग्रुप बी में आर्ट विषय शामिल हैं. इसका सेंटर पटना सायंस कॉलेज है. एग्जाम का समय 12 से तीन बजे तक निर्धारित है.