17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्नी के माता-पिता का भी कोर्ट में होगा बयान

सन्नी के माता-पिता का भी कोर्ट में होगा बयान – प्रभात फॉलोअप- हत्यारोपितों की गिरफ्तारी से रोक हटाने के लिए कोर्ट से पुलिस करेगी सिफारिश- सात दिसंबर को होगी सुनवाई, पुलिस केस के गवाह व साक्ष्य करेगी पेश संवाददाता, पटना एसडीओ चालक सन्नी कुमार की हत्या के मामले में उसके माता-पिता का कोर्ट में बयान […]

सन्नी के माता-पिता का भी कोर्ट में होगा बयान – प्रभात फॉलोअप- हत्यारोपितों की गिरफ्तारी से रोक हटाने के लिए कोर्ट से पुलिस करेगी सिफारिश- सात दिसंबर को होगी सुनवाई, पुलिस केस के गवाह व साक्ष्य करेगी पेश संवाददाता, पटना एसडीओ चालक सन्नी कुमार की हत्या के मामले में उसके माता-पिता का कोर्ट में बयान कराया जायेगा. राजीव नगर पुलिस प्राथमिकी में लगाये गये आरोपों के सत्यापन के लिए दोनों का बयान करायेगी. इसके अलावा हत्या की वजह को साबित करने के लिए साक्ष्य व प्रमाण देगी. वहीं, हत्यारोपितों की गिरफ्तारी पर लगायी गयी रोक को हटाने की भी डिमांड कोर्ट से की जायेगी. दरअसल, 7 दिसंबर को इस हत्याकांड के मामले में सुनवाई होनी है, तब तक के लिए कोर्ट ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी पर रोक लगायी है. सुनवाई के दौरान पुलिस से केस डायरी भी तलब की गयी है. पुलिस केस डायरी कोर्ट को सुपुर्द करेगी, वहीं इस केस के संबंध में करीब एक दर्जन लोगों का बयान कराया गया है. इसे भी पेश किया जायेगा. इसमें घटनास्थल से जुड़े लोग हैं और इसके अलावा सन्नी के परिवार के सदस्य शामिल हैं. एसडीओ की पत्नी ने बयान में झूठ बोला है, इसे साबित करेगी पुलिस एसडीओ कुमार अनुज की पत्नी ने पुलिस के सामने जो बयान दिया है उसका पुलिस ने सत्यापन किया है. पुलिस का कहना है कि उसमें कई बातें झूठी हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह सन्नी के घर कभी नहीं गयी थी, लेकिन पुलिस ने जब इसका सत्यापन किया तो पाया कि वह अक्सर उसके घर जाती थी. इस मामले में सन्नी के मां-पिता ने अपना बयान भी दिया है. पुलिस ने इसे अनुसंधान में शामिल किया है. इन सभी आरोपों की पुष्टि के लिए दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. क्या है मामला3 नवंबर की रात राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में भागलपुर एसडीआे कुमार अनुज के आवास पर उनके चालक सन्नी की मौत हो गयी थी. शुरुआत में सुसाइड लगने वाली सन्नी की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या साबित हुई. इस केस में एसडीआे और उसकी पत्नी समेत तीन के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से मिले सन्नी के कपड़े, जंजीर पर मिले ब्लड का सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है. पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके अलावा एसडीओ की पत्नी का लाइ डिटेक्टिव टेस्ट कोर्ट से परमिशन से लेकर कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें