महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा पर परिचर्चा का आयोजन

महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा पर परिचर्चा का आयोजनसीअाइएमपी में हुआ आयोजनपरिचर्चा में शामिल हुए कई विशेषज्ञलाइफ रिपोर्टर पटनापूरी दुनिया में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड विमेन ह्यूमन राइट कैंपेन का आयोजन हाे रहा है. इसके तहत ऑक्सफैम इंडिया ने सीअाइएमपी में औरतों के खिलाफ होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:53 PM

महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा पर परिचर्चा का आयोजनसीअाइएमपी में हुआ आयोजनपरिचर्चा में शामिल हुए कई विशेषज्ञलाइफ रिपोर्टर पटनापूरी दुनिया में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड विमेन ह्यूमन राइट कैंपेन का आयोजन हाे रहा है. इसके तहत ऑक्सफैम इंडिया ने सीअाइएमपी में औरतों के खिलाफ होने वाले अत्याचार के खात्मे के लिए परिचर्चा का आयोजन किया. जिसमें पीयू की प्रोफेसर डेजी नारायण, वरीय पत्रकार निवेदता झा, ऑक्सफैम के आरएम प्रविंद कुमार प्रवीण के अलावा कई अन्य ने हिस्सा लिया. इस परिचर्चा के आयोजन का मकसद एक अच्छा संवाद कल्चरल, सिविल सोसायटी, एजुकेशन संस्थान, मीडिया के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में सीधा संवाद कायम करना था.क्राइम के मुद्दों को रोकने पर जोरइस आयोजन में औरतों के खिलाफ सरकारी आंकड़ों में बढ़ते हुए क्राइम को दिखाया गया. साथ ही क्राइम के मुद्दे को रोकने के लिए जल्द पहल करने की जरूरत पर जोर दिया गया है. इसमें यह जानकारी भी दी गयी कि संस्था पिछले कुछ वर्षों से घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य कर रही है. परिचर्चा में इस बात पर चिंता जतायी गयी कि आज भी पीडब्ल्यूडी एक्ट को पॉलिटिकली नोटिस नहीं किया गया है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इसलिए ऐसे इवेंट्स, कैंपेन को और ज्यादा आयोजित करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा सामाजिक जागरूकता को फैलाया जा सके. इसके लिए कैंपेन को एक अलग नाम why the फर्क दिया गया है. ऑक्सफैम की प्रोग्राम मैनेजर नेहा ने इस मौके पर बताया कि इस मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अवेयरनेस फैलाने के लिए पांच दिसंबर को दौड़ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सुबह दस बजे से राजभवन शुरू होगी और विधान मंडल के सामने शहीद स्मारक के पास जाकर खत्म होगी.

Next Article

Exit mobile version