तामिलनाडु में भीषण वर्षा जलवायु परिवर्तन का संकेत : नीतीश
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तामिलनाडु में हो रही भीषण बारिश और इसके कारण हुयी तबाही को एक प्राकृतिक आपदा बताते हुए आज कहा कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है. बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुये नीतीश ने कहा, ‘‘जहां कम बारिश होती थी वहां अत्यधिक वर्षा […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तामिलनाडु में हो रही भीषण बारिश और इसके कारण हुयी तबाही को एक प्राकृतिक आपदा बताते हुए आज कहा कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है.
बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुये नीतीश ने कहा, ‘‘जहां कम बारिश होती थी वहां अत्यधिक वर्षा हो रही है. हम सबलोग इससे चिंतित है. आम तौर पर यह जलवायु में परिवर्तन का संकेत है. जलवायु में हो रहे परिवर्तन के कारण ऐसा हो रहा है. यह गंभीर विषय है.” उन्होंने कहा कि आज दो दिसंबर है लेकिन इस समय तक बिहार में पूरी ठंड नहीं पड रही है, जबकि आम तौर पर इस समय गर्मी समाप्त हो जाती थी और ठंड आ जाती थी.
नीतीश ने कहा कि फिलहाल तामिलनाडु में बेतहाशा बारिश एक आपदा है. हमलोगों की पूरी भावना उनलोगों के साथ है. वहां की सरकार भी पीडितों को हर संभव सहायता देने के लिये प्रयास कर रही है. केंद्र की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है और ऐसी परिस्थिति से निपटने में वहां के लोग कामयाब होंगे.