एग्जीबिशन रोड से गुजरना होगा अब होगा आसान

एग्जीबिशन रोड से गुजरना होगा अब होगा आसान- 15 दिसंबर के बाद कभी भी फ्लाइओवर आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा- 600 मीटर लंबा व 7.5 मीटर चौड़ा है एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर संवाददाता, पटना 40 करोड़ की लागत से एग्जीबिशन रोड पर बनने वाला फ्लाइओवर बन कर तैयार हो गया है और 15 दिसंबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:27 PM

एग्जीबिशन रोड से गुजरना होगा अब होगा आसान- 15 दिसंबर के बाद कभी भी फ्लाइओवर आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा- 600 मीटर लंबा व 7.5 मीटर चौड़ा है एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर संवाददाता, पटना 40 करोड़ की लागत से एग्जीबिशन रोड पर बनने वाला फ्लाइओवर बन कर तैयार हो गया है और 15 दिसंबर के बाद कभी भी आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा. फ्लाइओवर पर केवल पेंटिंग व लाइटिंग का काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसका काम कर रही कंपनी को निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए कहा गया है. पथ निर्माण विभाग उद्घाटन तारीख तय करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के संपर्क में है. डबल लेन का है फ्लाइओवर एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर डबल लेन का है. यह 600 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा है. दाे साल में पुल बन कर तैयार हुआ है. नवंबर 2013 में पुल का निर्माण शुरू हुआ था. इसे चिरैयाटांड पुल से जोड़ा गया है. इसके अलावा इस फ्लाइओवर को मीठापुर पुल से जोड़ने का काम भी हो रहा है. इससे पटना जंकशन के समीप जाम से छुटकारा मिलेगा. बेली रोड में बने फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की तरह एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा होगी. रोड पर वाहन खड़ी करने से लगनेवाले जाम से निजात मिलेगा. क्या होगा फायदाफ्लाइओवर चालू होने के बाद एग्जीबिशन रोड पर जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी. साथ ही कंकड़बाग से आने वाले लोग फ्लाइओवर के माध्यम से सीधे गांधी मैदान के राम गुलाम चौक के समीप उतरेंगे और गांधी मैदान से कंकड़बाग या उससे आगे जाने वाले व्यक्ति सीधे पुराना बाइपास पर उतरेंगे. इससे एग्जीबिशन रोड पर आवागम भी सुगम हो जायेगा और कहीं जाम की समस्या नहीं बनेगी. फ्लाइओवर के नीचे भी चौड़ी सड़क एग्जीबिशन रोड पर नवनिर्मित फ्लाइओवर के नीचे आने-जाने वाली सड़क भी चौड़ी हो जायेगी. जिन्हें एग्जीबिशन रोड पर स्थित दुकानों में खरीदारी करने के लिए आना है, वे आसानी से गंतव्य दुकान तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए अब घंटों जाम में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. इसके साथ ही एग्जीबिशन रोड चौराहा से भट्टाचार्या रोड या न्यू डाकबंगला रोड की ओर जा सकते हैं. भट्टाचार्या रोड से गांधी मैदान की ओर भी आसानी से जा सकेंगे. आशंकाकहीं बेली रोड पार्किंग न बन जायेबेली रोड पर शेखपुरा मोड़ से लेकर जगदेव पथ तक बने फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग बनाया गया है, जहां बेली रोड पर स्थित दुकान में खरीदारी करने वाले व्यक्ति अपने वाहन पार्क कर सकें, लेकिन बेली रोड के फ्लाइओवर के नीचे बने पार्किंग के 90 प्रतिशत हिस्सों में अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है. इससे पिक आॅवर में आवागमन मुश्किल हो जा रहा है. वहीं, एग्जीबिशन रोड के फ्लाइओवर के नीचे भी पार्किंग बनाया गया है, जिसे भी व्यवस्थित नहीं किया गया, तो अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जायेगा. पार्किंग में अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने के बाद फिर वही पुरानी समस्या नहीं बने, इसको लेकर विभाग व प्रशासन को शुरुआती दिनों से ही सतर्क रहने की जरूरत होगी. राजधानी के फ्लाइओवर – बेली रोड फ्लाइओवर – बेली रोड नहर के ऊपर फ्लाइओवर- चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर – मीठापुर फ्लाइओवर- बहादुरपुर फ्लाइओवर- अगमकुआं फ्लाइओवर- राजेंद्र नगर फ्लाइओवर- भिखारी ठाकुर, यारपुर फ्लाइओवर- गर्दनीबाग फ्लाइओवर- चितकोहरा फ्लाइओवर

Next Article

Exit mobile version