profilePicture

पत्नी की धमकी से परेशान पति ने पुलिस से गुहार लगायी

पत्नी की धमकी से परेशान पति ने पुलिस से गुहार लगायी मसौढ़ी. अब तक लोगों ने पति व ससुरालवालों की प्रताड़ना की खबर सुनी है. लेकिन यह सुन आश्‍चर्य होगा कि एक पति ने अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर पुलिस से गुहार लगायी है. मामला मसौढ़ी थाना के लखीबाग के जेपी रोड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:00 PM

पत्नी की धमकी से परेशान पति ने पुलिस से गुहार लगायी मसौढ़ी. अब तक लोगों ने पति व ससुरालवालों की प्रताड़ना की खबर सुनी है. लेकिन यह सुन आश्‍चर्य होगा कि एक पति ने अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर पुलिस से गुहार लगायी है. मामला मसौढ़ी थाना के लखीबाग के जेपी रोड की बतायी जाती है. जेपी रोड निवासी राजेश प्रसाद की शिकायत है कि उसकी शादी पिंकी देवी के साथ 2003 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी और उसे तीन पुत्र भी हुए. आरोप है कि पिंकी देवी उसके व उसके परिवारवालों के साथ अक्‍सर गाली- गलौज करती है और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देती है. बीते चार नवंबर को वह उसकी अनुपस्थिति में किसी को कुछ बताये बिना घर से चली गयी और एक सप्‍ताह बाद अपनी मायके गयी. जब वह उसे अपना घर लाना चाहा तो उसने आने से मना कर दिया और मायके में ही रहने की बात कही. आरोप है कि पिंकी देवी उससे अपना पूरा खर्च देने को कहती है, अन्‍यथा उसे व उसके पूरे परिवार को मुकदमा में फंसा देने की धमकी देती है. राजेश प्रसाद ने थाना से इस दिशा में कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version