15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट फंड कंपनी के दफ्तर में पुलिस ने मारा छापा, तीन अधिकारी गिरफ्तार

पटना: गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास ओरियंटल बिल्डिंग में ब्रजेश मल्होत्र के मकान के द्वितीय तल पर रियल इस्टेट की आड़ में चल रही चिट फंड कंपनी का पुलिस ने परदाफाश किया है. ‘के एम जे लैंड डेवलपर इंडिया लिमिटेड पटना’ के नाम से चल रही इस कंपनी के कार्यालय में […]

पटना: गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास ओरियंटल बिल्डिंग में ब्रजेश मल्होत्र के मकान के द्वितीय तल पर रियल इस्टेट की आड़ में चल रही चिट फंड कंपनी का पुलिस ने परदाफाश किया है.

‘के एम जे लैंड डेवलपर इंडिया लिमिटेड पटना’ के नाम से चल रही इस कंपनी के कार्यालय में महानगरों व अन्य राज्यों में जमीन देने व कम अवधि में पैसा दोगुना-तिगुना करने का सब्जबाग दिखा कर कई स्कीमों में निवेश करा कर ठगी का गोरखधंधा किया जा रहा था. पुलिस ने कंपनी के कार्यालय में छापा मार कर शाखा प्रबंधक व दो कार्यपालक निदेशकों को पकड़ लिया.

हालांकि, कंपनी का सीएमडी व गिरोह का सरगना संतोषी लाल राठौर (ग्वालियर) व रीजनल मैनेजर अमित कुमार फरार होने में सफल रहा. कार्यालय से काफी संख्या में रजिस्ट्रीकरण से संबंधित श्रम विभाग का प्रमाण पत्र, बैंक एकाउंट फाइल, एलॉटमेंट लेटर, रिन्युअल रजिस्टर, डीव रजिस्टर, एग्रीमेंट फॉर्म एप्लीकेशन, डीबीआर फाइल, बैंक डिपोजिट रजिस्टर, अटेंडेंस रजिस्टर, कंप्यूटर, सात हजार तीन सौनकद आदि बरामद किया गया है.

कैसे करते थे गोरखधंधा : लोगों को बताया जाता था कि पैसा निवेश करने पर छह साल के बाद 50 स्क्वायर फुट से 5000 स्क्वायर फुट भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. यह जमीन मध्यप्रदेश, यूपी व दिल्ली में दी जायेगी. न्यूनतम 100 रुपये निवेश करने की व्यवस्था थी. जितनी जमीन चाहिए उतनी अधिक राशि का निवेश कराया जाता था. तीन साल में पैसा दोगुना व पांच साल में तिगुना करने की भी स्कीम थी. निवेश करनेवालों को एक रसीद व अनुबंध पत्र दिया जाता था.

दिल्ली से संचालन
कंपनी को सीएमडी संतोषी लाल राठौर दिल्ली से संचालित करता था. पटना में हुए निवेश के पैसों को पकड़े गये तीनों दिल्ली में संतोषी लाल राठौर को भेजा करते थे. कंपनी ने बिहार के कोने-कोने में अपने एजेंट को बहाल कर रखा था. उन्हें निवेश के एवज में 15 फीसदी कमीशन दिया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें