21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनबीटी पुस्तक मेला का हुआ समापन

एनबीटी पुस्तक मेला का हुआ समापनलाइफ रिपोर्टर पटनागांधी मैदान में पिछले 24 नवंबर से आयोजित एनबीटी पुस्तक मेला का बुधवार को समापन हो गया. मेले के अंतिम दिन पुस्तक प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी. अंतिम दिन पाठकों और प्रकाशकों ने यह मांग की कि एनबीटी द्वारा पटना में पुस्तक मेले का प्रतिवर्ष आयोजन हो.आयोजित […]

एनबीटी पुस्तक मेला का हुआ समापनलाइफ रिपोर्टर पटनागांधी मैदान में पिछले 24 नवंबर से आयोजित एनबीटी पुस्तक मेला का बुधवार को समापन हो गया. मेले के अंतिम दिन पुस्तक प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी. अंतिम दिन पाठकों और प्रकाशकों ने यह मांग की कि एनबीटी द्वारा पटना में पुस्तक मेले का प्रतिवर्ष आयोजन हो.आयोजित हुई संगोष्ठीमेले के अंतिम दिन युवा रचनाधर्मिता और बिहार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात चित्रकार प्रोफेसर श्याम शर्मा ने कहा कि भारत में बड़े-बड़े क्रांतियों के नायक बिहार के रचनाकार रहे हैं.यहां के लोग प्रतिभा के धनी हैं. साहित्य और कला में संवाद बहुत जरूरी होता है. यहां संवाद की परंपरा कम होती जा रही है जो गंभीर विषय है. वहीं कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए पटना दूरदर्शन के संपादक संजय कुमार ने कहा कि बिहार के युवा रचनाधर्मी में प्रतिभा भरी हुई है लेकिन यहां के वैसे रचनाधर्मियों को जो तरजीह मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है. युवा लेखक ध्रुव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवा रचनाकारों को अपने समय से साक्षात्कार करते हुए विसंगतियों व कुरीतियों पर अपनी रचनाओं से कुठाराघात करना होगा. रंगकर्मी अनीश अंकुमर ने बिहार में लगातार घटती पुस्कालयों की संख्या पर अपनी चिंता जाहिर की. कार्यक्रम में मंच संचालन एनबीटी के पटना प्रभारी कमाल अहमद व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर ध्रुव कुमार ने दिया. पुस्तक मेले के अंतिम दिन भारत लोक रंग महोत्सव में पश्चिम बंगाल के ग्रुप द्वारा कलियुग का कर्ण रो रहा है विषय पर जातरा व सिक्किम के ग्रुप द्वारा बोल की प्रस्तुति दी गयी. यह परंपरागत रामलीला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें