मेरे पाप है ज्यादा पुण्य है कम, श्री राधे बसाओ वृंदावन

मेरे पाप है ज्यादा पुण्य है कम, श्री राधे बसाओ वृंदावनफोटो जेपी देंगे संवाददाता, पटना- भागवत कथा में आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने बताये श्री कृष्ण व भागवत का महत्व – पहले दिन हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने झूम-झूम कर सुनी कथा – परिसर में लगा है स्टॉल जहां वंदृावन से आये हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:50 PM

मेरे पाप है ज्यादा पुण्य है कम, श्री राधे बसाओ वृंदावनफोटो जेपी देंगे संवाददाता, पटना- भागवत कथा में आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने बताये श्री कृष्ण व भागवत का महत्व – पहले दिन हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने झूम-झूम कर सुनी कथा – परिसर में लगा है स्टॉल जहां वंदृावन से आये हैं श्रीकृष्ण के भक्तसंवाददाता, पटना विश्व शांति सेवा समिति की ओर से गांधी मैदान में श्रीमद् भागवत कथा की विशाल शुरुआत की गयी. दो से 8 दिसंबर तक आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने कथा की शुरुआत भागवत आरती कर की. व्यास पीठ की पूजा कर उन्होंने भागवत के महत्व को बताया. परिसर में हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने व्यास, कुंति स्तुति की कथा सुनायी. भागवत की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति के साथ भागवत सुनने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. ज्ञान से त्याग और त्याग की भावना आने से व्यक्ति की सांसारिक मनोकामनाएं पूरी और वासनाएं दूर होती हैं. भागवत कथा परमात्मा से मिलने का माध्यम है, यह साध्य और साधन भी है. भागवत सभी कामनाओं की पूर्ति करती है. उन्होंने कहा कि जो भगवान के भक्त बनते हैं, उन्हें धनवान बनने की जरूरत नहीं होती है. उन पर स्वयं ही लक्ष्मी की कृपा होती है. यदि व्यक्ति को धन के साथ ईश्वर की भक्ति मिल जाये, तो समझना चाहिए कि उस पर परमेश्वर की कृपा हुई. श्रद्धालुओं ने किया बांकी बिहारी के दर्शनआठ दिनों तक चलने वाले इस कथा का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जा रहा है. गांधी मैदान के परिसर में वृंदावन से आये लोगों ने स्टॉल लगाये हैं. सात स्टॉलों में वृंदावन के ध्यान यंत्र, चंदन का फेस पाउडर, वृंदावन का यंत्र, म्युजिक कैसेट आदि लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. वहीं, मथुरा वृंदावन में बन रहे मंदिर का दर्शन श्रद्धालु गांधी मैदान परिसर में कर रहे थे. भगवान श्री कृष्ण की परिक्रमा चक्र बनाया गया है, जिसका परिक्रमा कर भक्त कथा स्थल पहुंच रहे थे.कन्हैया की भक्ति में झूमे श्रोता मेरे पाप है ज्यादा और पुण्य है कम, श्री राधे बसाओ वृंदावन गीत जैसे ही देवकी नंदन ठाकुर ने जब गाना शुरू किया, तो महिलायें, बच्चे सहित सभी श्रद्धालु झूमने लगे. लोगों के मुख पर राधे-राधे के जयकारे सुनने को मिल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कलियुग में अच्छाई के बदले बुराई में लोग ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. लोग कुछ भी कहे आप अच्छाई को न छोड़ें. 2.30 से 6.30 बजे तक आयोजित इस कथा को सुनने पटना के दूर-दराज के लोगों की भीड़ दिख रही थी.

Next Article

Exit mobile version