पीएमसीएच शिशु वार्ड में बच्चों की हालत देख एचओडी पर भड़की मानवाधिकार आयोग की टीम
पीएमसीएच शिशु वार्ड में बच्चों की हालत देख एचओडी पर भड़की मानवाधिकार आयोग की टीमपटना. मानवाधिकार आयोग की टीम पीएमसीएच शिशु विभाग पहुंची और भरती बच्चों की हालत देख सदस्य एचओडी पर भड़क गयी. जब टीम शिशु विभाग पहुंची, तो एनआइसीयू में एक बेड पर दो बच्चे थे. वार्ड में गंदगी थी. इस कारण से […]
पीएमसीएच शिशु वार्ड में बच्चों की हालत देख एचओडी पर भड़की मानवाधिकार आयोग की टीमपटना. मानवाधिकार आयोग की टीम पीएमसीएच शिशु विभाग पहुंची और भरती बच्चों की हालत देख सदस्य एचओडी पर भड़क गयी. जब टीम शिशु विभाग पहुंची, तो एनआइसीयू में एक बेड पर दो बच्चे थे. वार्ड में गंदगी थी. इस कारण से सदस्यों ने एक माह का समय दिया है और उस बीच अगर बेड नहीं बढ़ाये गये, तो इस बाबत कार्रवाई होगी. टीम की फटकार के बाद एचओडी प्राचार्य के पास पहुंचे, जहां अधीक्षक के साथ मिलकर बैठक की है. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकार की टीम आयी थी और एनआइसीय में बच्चों की भीड़ देख कर उसे दुरुस्त करने को कहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में 15 बेड बढ़ाये जायेंगे.