किया गया पठन -पाठन समाग्री का नि:शुल्क वितरण
किया गया पठन -पाठन समाग्री का नि:शुल्क वितरणसंवाददाता, पटनाकुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को पहाड़पुर स्लम बस्ती तथा दमरियां स्लम बस्ती के बच्चों के बीच नि:शुल्क पठन-पाठन सामग्रियों का वितरण किया गया. साथ ही शिक्षक केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसमें बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल व बैग आदि […]
किया गया पठन -पाठन समाग्री का नि:शुल्क वितरणसंवाददाता, पटनाकुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को पहाड़पुर स्लम बस्ती तथा दमरियां स्लम बस्ती के बच्चों के बीच नि:शुल्क पठन-पाठन सामग्रियों का वितरण किया गया. साथ ही शिक्षक केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसमें बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल व बैग आदि बांटे गये. ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी ने कहा कि ट्रस्ट गरीब बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद करने का काम कर रही है. बिहार पुलिस एसोसिएश्न के अध्यक्ष मृतुंजय कुमार सिंह ने ट्रस्ट के बच्चों के लिए 5100 रुपये का सहयोग करने की बात कही. मौके डॉ रमित गुंजन, मधुबनी कॉलेज की उप-प्राचार्य विभा कुमारी व डॉ मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित रहें.