डॉ जगरनाथ प्रसाद का निधन, वज्ञिापन
डॉ जगरनाथ प्रसाद का निधन, विज्ञापन पटना. पटना मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रोफेसर व एचओडी एनाटॉमी विभाग डॉ जगरनाथ प्रसाद का निधन उनके निवास पर देर शाम हो गयी. डॉ प्रसाद 88 साल के थे और वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर चिकित्सा जगत में शोक है. वो […]
डॉ जगरनाथ प्रसाद का निधन, विज्ञापन पटना. पटना मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रोफेसर व एचओडी एनाटॉमी विभाग डॉ जगरनाथ प्रसाद का निधन उनके निवास पर देर शाम हो गयी. डॉ प्रसाद 88 साल के थे और वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर चिकित्सा जगत में शोक है. वो अपने पीछे चार पुत्र एवं पांच पुत्रवधु एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके कनिष्ठ पुत्र डॉ रत्नेश कुमार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार तीन दिसंबर को गुल्मी घाट पर होगा. डॉ प्रसाद का एनाटॉमी के क्षेत्र में काफी नाम था. उनके जेष्ठ पुत्र डॉ मिथिलेश कुमार पीएमसीएच के कैंसर विभाग में वरीय प्राध्यापक एवं अध्यक्ष है.