पटना में साइंस सिटी का नर्मिाण शीघ्र हो: अरुण सन्हिा
पटना में साइंस सिटी का निर्माण शीघ्र हो: अरुण सिन्हा संवाददाता पटना. भाजपा नेता सह विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार से मांग किया है कि पूर्व में घोषित राजेन्द्र नगर स्थित प्रेमचन्द्र गोलम्बर के पास खाली पड़े भू.भाग पर साइंस सिटी का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाए. श्री सिन्हा ने कहा की […]
पटना में साइंस सिटी का निर्माण शीघ्र हो: अरुण सिन्हा संवाददाता पटना. भाजपा नेता सह विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार से मांग किया है कि पूर्व में घोषित राजेन्द्र नगर स्थित प्रेमचन्द्र गोलम्बर के पास खाली पड़े भू.भाग पर साइंस सिटी का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाए. श्री सिन्हा ने कहा की साइंस सिटी के निर्माण के नाम पर जमीन भरने के लिए कूड़ा डंप किया जा रहा है. इसके चलते परेशानी हो रही हे. पिछले पांच वर्षो से अधिक समय तक इस जमीन को भरने के नाम पर शहर भर का कूड़ा डंप किया जा रहा है. कूड़ा डंप को रोकते हुए जमीन पर शीघ्र साइंस सिटी का निर्माण कराया जाए.