आपरेशन दखल दिहानी को फिर तेज करने की तैयारी शुरू
आपरेशन दखल दिहानी को फिर तेज करने की तैयारी शुरूअब भी 7.46 लाख परचाधारियों की नहीं मिल रही जानकारीसंवाददाता, पटनाराज्य में फिर आॅपरेशन भूमि दखल दिहानी तेज करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस अभियान में वैसे लोगों को जमीन वापस दिलाना है जिन्हें सरकार द्वारा परचा जारी होने के बावजूद अब तक जमीन […]
आपरेशन दखल दिहानी को फिर तेज करने की तैयारी शुरूअब भी 7.46 लाख परचाधारियों की नहीं मिल रही जानकारीसंवाददाता, पटनाराज्य में फिर आॅपरेशन भूमि दखल दिहानी तेज करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस अभियान में वैसे लोगों को जमीन वापस दिलाना है जिन्हें सरकार द्वारा परचा जारी होने के बावजूद अब तक जमीन पर वास्तविक कब्जा नहीं मिल सका है. इस अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा भूमिहीनों को विभिन्न श्रोतों से दिये जमीन का ब्योरा तैयार किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनजीओ के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्हें जमीन पर कब्जा दिलाना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब 7.46 लाख से अधिक परचाधारी के नाम जमीन देने का ब्योरा है, पर अब तक ऐसे लोगों की जानकारी सरकार को नहीं मिल रही है. अब तक 2369738 लोगों को जमीन देने की सूचना है, पर लाभूकों की सूची में सिर्फ 1623602 लोगों की ही जानकारी मिल सकी है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि सिर्फ भूदान में जमीन के लाभार्थियों की संख्या 350593 है. इसके विरुद्ध सिर्फ 126374 लाभार्थी को ही चिह्नत किया जा सका है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि गैर मजरुआ मालिक जमीन से जहां 1186592 है जबकि अब तक सिर्फ 704557 लाभार्थी को ही चिह्नित किया जा सका है. इसी प्रकार गैर मजरुआ आम जमीन से 102326 को जमीन दिया गया है, पर अब तक 71331 लोगों की ही सूची प्राप्त हो सकी है. सिलिंग से फाजील जमीन मद से 336770 को जमीन दिया गया, पर अब तक 223918 की ही जानकारी मिल सकी है. यही हाल जमीन खरीद कर भूमिहीनों को जमीन देने में बताया गया है. विभागीय अधिकारी ने बताया क ऐसे लोगों की तलाश कर सरकार उनको जमीन पर कब्जा दिलायेगी.