बीडीओ साहब, आंख मूंद कर भत्ता बिल कैसे पास कर दिये?
बीडीओ साहब, आंख मूंद कर भत्ता बिल कैसे पास कर दिये? -प्रभात फॉलोअप-जिले के सभी बीडीओ से जवाब तलब करेंगे डीडीसी -पूछा जाएगा, कैसे भत्ता को बगैर जांच सीधे बढ़ा दिया गया संवाददाता, पटना बीडीओ साहब, आपने बिना जांचे कैसे बिल पास कर दिया? आपको कम से कम क्राॅस चेक तो करना चाहिए था. उप […]
बीडीओ साहब, आंख मूंद कर भत्ता बिल कैसे पास कर दिये? -प्रभात फॉलोअप-जिले के सभी बीडीओ से जवाब तलब करेंगे डीडीसी -पूछा जाएगा, कैसे भत्ता को बगैर जांच सीधे बढ़ा दिया गया संवाददाता, पटना बीडीओ साहब, आपने बिना जांचे कैसे बिल पास कर दिया? आपको कम से कम क्राॅस चेक तो करना चाहिए था. उप विकास आयुक्त बिल को पास करने वाले बीडीओ से जवाब तलब करेंगे. जनप्रतिनिधियों के फर्जी यात्रा भत्ता को पास कर जिला मुख्यालय तक भुगतान के लिए पहुंचाने वाले बीडीओ को कारण बताओ नोटिस देकर जल्द ही स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. यात्रा भत्ता में फर्जीवाड़े की फांस सीधे बीडीओ के गले तक पहुंचने वाली है. मालूम हो कि जन प्रतिनिधियों द्वारा पांच किमी के दायरे में आने वाले पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए 100 किमी की घूम-घुमैया वाला फरजी बिल पेश किया गया, जिसे उनके पंचायत सचिव और बीडीओ ने बिना जांच पड़ताल के पास कर दिया. फर्जीवाड़े की जांच के लिए बनायी गयी टीम डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने फर्जीवाड़े की गहनता से जांच के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पदाधिकारियों की टीम बनायी है. यह टीम एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट पेश करेगी. इनकी रिपोर्ट के अध्ययन के बाद बीडीओ से जवाब तलब किया जायेगा. गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की भी तलवार लटकेगी. डीडीसी ने बताया कि यह बड़ी गड़बड़ी भी हो सकती है. जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा.