पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मौत
बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के लेखन टोला गांव के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकरायी और फिर गड्ढे में गिर गयी. दुर्घटना में गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम घंटों मूकदर्शक बनी रही. क्योंकि चालक का शव बुरी तरह दबा हुआ था. […]
बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के लेखन टोला गांव के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकरायी और फिर गड्ढे में गिर गयी. दुर्घटना में गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम घंटों मूकदर्शक बनी रही. क्योंकि चालक का शव बुरी तरह दबा हुआ था.
काफी मशक्कत पर एक किरान लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद शव को निकाला गया. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बताया जाता है कि मृत चालक सिकंदरपुर निवासी स्व प्रयाग महतो का 28 वर्षीय पुत्र काशी महतो है. काशी हर रोज की तरह घर से ट्रैक्टर लेकर परेव की ओर बालू लादने जा रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गयी.