महिलाओं ने थाने को घेरा, हंगामा
प्रदर्शन : अस्मत बचाने को नहर में कूदी महिला की डूबने से मौत का मामला, गिरफ्तारी की मांग फुलवारीशरीफ : मंगलवार की शाम महिला से दुष्कर्म के प्रयास में विफल हत्यारों ने ही उसे नहर में डुबो कर मार डाला. बुधवार को घटना के खिलाफ मृतका के परिजनों ने फुलवारीशरीफ थाने का घेराव कर हंगामा […]
प्रदर्शन : अस्मत बचाने को नहर में कूदी महिला की डूबने से मौत का मामला, गिरफ्तारी की मांग
फुलवारीशरीफ : मंगलवार की शाम महिला से दुष्कर्म के प्रयास में विफल हत्यारों ने ही उसे नहर में डुबो कर मार डाला. बुधवार को घटना के खिलाफ मृतका के परिजनों ने फुलवारीशरीफ थाने का घेराव कर हंगामा किया.
बड़ी संख्या में महिलाओं ने घंटों थाने का घेराव कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. साथ ही महिलाओं ने पुलिस गश्ती नहीं होने व घटनास्थल पर अवैध शराब बेचे जाने में पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले में सोनू उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया है. सोनू ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. घटना में शामिल दूसरे हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मृतका की मौसी ने अपराधी सोनू साव की पहचान की है. उसने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गंदी नजर पहले से दाई मुन्नी देवी पर थी. मौसी भी घटनास्थल के आसपास के मुहल्ले में रहती है. प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाने में थानेदार अकील अहमद, मोहन कुमार व एसआइ रहमान को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वे अपराधियों की गिरफ्तारी तक थाने से हटने को तैयार नहीं थे. मालूम हो की एम्स के डॉक्टर क्वार्टर से दाई का काम कर घर लौट रही मुन्नी देवी के साथ बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठा कर दुष्कर्म का प्रयास किया था. महिला के विरोध करने से दुष्कर्म में विफल अपराधियों ने सड़क किनारे सोन नहर में डुबो कर उसे मार डाला.
इसका खुलासा घटना में शामिल एक हत्यारे सोनू साव उर्फ लंगड़ा की गिरफ्तारी के बाद हुई है. पूछताछ में विकलांग सोनू साव ने घटना में अपनी भूमिका थानेदार के सामने स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगी के नाम का भी खुलासा किया है.
बुधवार की सुबह इस घटना के विरोध में गोविंदपुर, बड़ी बदलपुरा, खगौल व मृतका के मायके पसही गांव के महिला-पुरुष ने फुलवारीशरीफ थाने का घेराव किया.. करीब दो घंटे बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को जल्द पूरा कराने का आश्वासन देकर थानेदार ने लोगों को शांत कराया. बीडीओ शमशीर मल्लिक ने उचित सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है.