पटना जिले में खरीदा जायेगा एक लाख मीटरिक टन धान

पटना : पटना जिले में एक लाख पांच हजार मीटरिक टन धान खरीदा जाएगा. इस बार 90 फीसदी धान पैक्स व्यापार मंडल और बाकी का दस फीसदी धान एसएफसी खरीदेगा. पटना में 11 दिसंबर से धान खरीद की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू होगी. सहकारिता विभाग ने पटना के जिला सहकारिता पदाधिकारी को खरीदी शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:29 AM
पटना : पटना जिले में एक लाख पांच हजार मीटरिक टन धान खरीदा जाएगा. इस बार 90 फीसदी धान पैक्स व्यापार मंडल और बाकी का दस फीसदी धान एसएफसी खरीदेगा. पटना में 11 दिसंबर से धान खरीद की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू होगी. सहकारिता विभाग ने पटना के जिला सहकारिता पदाधिकारी को खरीदी शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. इसके बाद आज से पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उन्हें इस बार होने वाले खरीद प्रक्रिया के बदलावों की पूरी जानकारी हो जाए. ट्रेनिंग खत्म होने के ठीक बाद पैक्स व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीद की जाएगी.
पटना जिले के 23 प्रखंडों में कुल 320 पैक्स हैं जिनके द्वारा धान की खरीद होनी है. जिला सहकारिता कार्यालय के मुताबिक इनमें से लगभग 50 पैक्स विभिन्न अनियमितताओं की वजह से डिफाल्टर की श्रेणी में हैं. 50 पैक्स दियारा क्षेत्र में हैं. इससे कुल 220 पैक्स रेगुलर धान की खरीद करेंगे. किसानों को धान खरीद में किसी प्रकार की राशि नहीं देनी है. पैक्स द्वारा ही धान को उठाने से लेकर पैक्स के गाेदाम तक ले जाने की जिम्मेवारी है. सभी खर्चा पैक्स को ही वहन करना है.
बोनस देने की नहीं दी जानकारी
सहकारिता कार्यालय को अभी तक तीन साै रुपये प्रति क्विंटल मिलने वाले बोनस की जानकारी नहीं दी गयी है. इससे किसानों के साथ अधिकारियों में भी इस संबंध में उहापोह की स्थिति विद्यमान है. विभाग द्वारा प्रति क्वींटल 1410 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय हुई है. इसी दर से धान की खरीद होगी. जैसे ही बोनस प्रदान करने की अधिसूचना जारी होगी उसके बाद बोनस प्रदान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version