दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर दो महिलाओं से चेन व अंगूठी छीनी
पटना : राजीव नगर थाना के आशियाना नगर रामनगरी में दिनदहाड़े 11 बजे बीच सड़क हथियार के बल पर बाइक सवार लुटेरों ने मीडियाकर्मी मोहन कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी व उनके छोटे भाई की पत्नी से सोने की चेन व अंगूठी छीन ली और उनके साढ़े तीन साल के भतीजे अमितेश को अगवा करने […]
पटना : राजीव नगर थाना के आशियाना नगर रामनगरी में दिनदहाड़े 11 बजे बीच सड़क हथियार के बल पर बाइक सवार लुटेरों ने मीडियाकर्मी मोहन कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी व उनके छोटे भाई की पत्नी से सोने की चेन व अंगूठी छीन ली और उनके साढ़े तीन साल के भतीजे अमितेश को अगवा करने का प्रयास किया.
जेवरात तो लेकर अपराधी वहां से भाग निकले, लेकिन महिलाओं ने अपराधियों की गोद में रहे बच्चे को उन लोगों के भागने के क्रम में खींच लिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से फरार होने में सफल रहे. मामले की लिखित शिकायत मोहन कुमार ने राजीव नगर थाना पुलिस को दी है. इसके साथ ही एसएसपी विकास वैभव को भी जानकारी दी गयी है. एसएसपी के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है.
स्कूल से बच्चे को लेकर लौट रही थी घर : मीडियाकर्मी मोहन कुमार का आवास आशियाना नगर के अभियंता नगर में है. उनकी पत्नी रिंकी कुमारी व छोटे भाई की पत्नी बच्चे अमितेष को रामनगर स्थित सैरेंस पब्लिक स्कूल से वापस घर लौट रही थी.
मोहन ने बताया कि इसी बीच रामनगरी पोस्ट ऑफिस गली में बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और उनलोगों ने हथियार का भय दिखाते हुए अमितेष को अपनी गोद में ले लिया और फिर इन लोगों से आभूषण खोल कर देने को कहा. इन लोगों ने डर के कारण जेवर दे दिया. किसी को आते देख ये लोग आभूषण के साथ ही बच्चे को भी लेकर जाने लगे, पर महिलाओं ने उसे छीन लिया़