जदयू को चाहिए ”चक्र” चुनाव चिह्न, EC से आग्रह

नयी दिल्ली : बिहार चुनाव मेंमिली जीत के बाद जदयू अपना चुनावचिह्न बदलना चाहता है. पार्टी अपने वर्तमान चुनाव चिह्न तीर की जगह अपने लिए चक्रवाला चिह्न चाहती है. इसको लेकर बीते दिनों जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं पार्टी प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सेमुलाकातभी की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 12:05 PM

नयी दिल्ली : बिहार चुनाव मेंमिली जीत के बाद जदयू अपना चुनावचिह्न बदलना चाहता है. पार्टी अपने वर्तमान चुनाव चिह्न तीर की जगह अपने लिए चक्रवाला चिह्न चाहती है. इसको लेकर बीते दिनों जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं पार्टी प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सेमुलाकातभी की है.

केसी त्यागी ने बताया कि एक मिलते-जुलते चुनाव चिह्न की वजह से तीर चुनाव चिह्न वाले जदयू उम्मीदवारों को चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं, चक्र सिंबल जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) का है. दोनों दलों में इसे लेकर हुए विवाद की वजह से आयोग ने इसेरिजर्व कर रखा है. केसी त्यागी ने कहा कि जेडीएस के नेता एचडी देवगौड़ा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अच्छे संबंधहैंऔर वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में पटना आये भी थे.

जानकारीके मुताबिक आयोग का कहना है कि यदि चक्र पर जेडीएस को कोई आपत्ति नहीं होगी तो यह जदयू को मिल सकता है. त्यागी के मुताबिक एक-दो दिन में जेडीएस की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक होगी, जिसमें वह खुद इसके नेतृत्व से संपर्क करेंगे. उम्मीद है जदयू नेताओं को इस पर कोई एतराज नहीं होगा. उनकी सहमति हुई तो दोनों दल मिलकर आयोग को आवेदन देंगे और फिर यह चिह्न हमें मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version