Loading election data...

राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम का इस्तेमाल : नीतीश

पटना : राम मंदिर के मसले पर गुरुवार को बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और आरएसएस परजमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश ने कटाक्षकरतेहुए कहाकि भगवान राम के साथ भाजपा व आरएसएसने ऐसा व्यवहार किया जैसे वो भाजपा के सदस्य हों. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान राम में इन दोनों की श्रद्धा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 1:23 PM

पटना : राम मंदिर के मसले पर गुरुवार को बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और आरएसएस परजमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश ने कटाक्षकरतेहुए कहाकि भगवान राम के साथ भाजपा व आरएसएसने ऐसा व्यवहार किया जैसे वो भाजपा के सदस्य हों. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान राम में इन दोनों की श्रद्धा नहीं है, राजनीतिक लाभ लेने के लिए वे इनका इस्तेमाल करते रहे है.

सीएम नीतीश ने कहा कि सभी को पता है कि राम मंदिरका निर्माण दोनों पक्षों के बीच बातचीत एवं कोर्ट के फैसले के बाद ही संभव है. इसलिए लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भगवान राम के प्रति श्रद्धा नहीं है, लोग राम नाम को मुद्दा बनाकर बस मुद्दे को जिंदा रखना चाहते हैं. नीतीश ने कहा कि भाजपा और आरएसएस वाले राम मंदिर के निर्माण की तारीख नहीं बताते बस इसे मुद्दा बनाकर इसका राजनैैतिक रूप में उपयोग करना चाहते हैं.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कल अमर शहीद राम-शरद कोठारी प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर सांइस सिटी प्रेक्षागार में अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है. अब जल्द से जल्द यहां राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. भव्य राम मंदिर बनाने के लिए बलिदान देने को तैयार रहना होगा..

Next Article

Exit mobile version