18 हजार स्टूडेंट्स की फीस हुई वापसअभी भी कई स्टूडेंट्स ने नहीं दी बैंक डिटेल्सबैंक को भेजी गयी ऐसे स्टूडेंट्स की डिटेल्सलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड यानी सीएसएबी द्वारा ऐसे करीब 18 हजार स्टूडेंट्स की फीस वापस कर दी गयी है, जिन्होंने ईई के तहत आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफटीआई में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी दाखिला नहीं लिया था. यह जानकारी सीएसएबी के जोनल कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर एमपी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दो दिसंबर तक 18 हजार स्टूडेंट्स को फीस वापस की जा चुकी है. ज्ञात हो कि दाखिला नहीं लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस को वापस करने की प्रक्रिया अगस्त माह में ही शुरू की गयी थी.लिया जा सकता है अलग निर्णयप्राेफेसर सिंह ने बताया कि इन स्टूडेंट्स को अपनी बैंक डिटेल्स देने के लिए तीन मौके दिये गये थे. इस बारे में पूरी जानकारी समय-समय पर सीएसएबी के आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट की गयी थी. इस बात की भी पूरी जानकारी दी गयी थी कि स्टूडेंट्स को किस फॉर्मेट में अपनी डिटेल्स देनी है. इसके बाद भी कई स्टूडेंट्स ने अपनी डिटेल्स देने में गलतियां की हैं. पहली बार बैंक डिटेल्स को देने की तारीख 26 सितंबर तय की गयी थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 25 अक्तूबर किया गया था. इतनी तारीख तक स्टूडेंट्स की तरफ से मिल रहे धीमे रिस्पांस को देखते हुए डिटेल्स को देने की तारीख को बढ़ा कर 26 नवंबर तक किया गया था. श्री सिंह ने बताया कि अभी भी करीब ढ़ाई सौ ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिनकी डिटेल्स को तीन दिसंबर को अपडेट किया गया है. इसके अलावा करीब चार सौ ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने अभी तक सीएसएबी की इस कवायद को कोई रिस्पांस नहीं दिया है. ऐसे स्टूडेंट्स की फीस की वापसी को लेकर सीएसएबी के वरीय अधिकारियों के मीटिंग होगी, जिसमें आगे के कार्य पर निर्णय लिया जायेगा. ज्ञात हो कि एडमिशन नहीं लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस को रिफंड करने का फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का है. रजिस्ट्रेश्न के दौरान इन अभ्यर्थियों ने (जनरल 45 हजार रुपये और एससी-एसटी 20 हजार रुपये) फीस जमा कराई थी. नियम के मुताबिक यह फीस वापस नहीं होनी थी, पर 1000 रुपये की कटौती के साथ यह फीस वापस की जानी है.
BREAKING NEWS
18 हजार स्टूडेंट्स की फीस हुई वापस
18 हजार स्टूडेंट्स की फीस हुई वापसअभी भी कई स्टूडेंट्स ने नहीं दी बैंक डिटेल्सबैंक को भेजी गयी ऐसे स्टूडेंट्स की डिटेल्सलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड यानी सीएसएबी द्वारा ऐसे करीब 18 हजार स्टूडेंट्स की फीस वापस कर दी गयी है, जिन्होंने ईई के तहत आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफटीआई में रजिस्ट्रेशन कराने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement