एनआइओएस ने अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ायी
एनआइओएस ने अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ायीपटना. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआइओएस) एवं राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में चलने वाले एक वर्षीय ‘सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम’ में दाखिले के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों की सोमवार को अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर होने के कारण […]
एनआइओएस ने अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ायीपटना. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआइओएस) एवं राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में चलने वाले एक वर्षीय ‘सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम’ में दाखिले के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों की सोमवार को अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर होने के कारण सोमवार को सुबह संस्थान के ललित भवन क्षेत्रीय कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. अभ्यर्थियों ने आवेदन देने कि तिथि एक माह और बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यार्थी आवेदन देने से वंचित रह जायेंगे. अत: अभ्यर्थियों की विशेष मांग तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदक आवेदन करने से छूट न जाये, इसी बात के मद्देनजर संस्थान के मुख्यालय नोएडा ने आनेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर तक बढ़ा दी है.