13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शों अपना कर देश का भवष्यि होगा उज्ज्वल

डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शों अपना कर देश का भविष्य होगा उज्ज्वल राजेंद्र प्रसाद के समाधिस्थल पर आयाेजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिताकला संस्कृति व युवा विभाग में मंत्री हुए शामिललाइफ रिपोर्टर पटनादेश के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के 131वीं जयंती समारोह के अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद […]

डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शों अपना कर देश का भविष्य होगा उज्ज्वल राजेंद्र प्रसाद के समाधिस्थल पर आयाेजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिताकला संस्कृति व युवा विभाग में मंत्री हुए शामिललाइफ रिपोर्टर पटनादेश के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के 131वीं जयंती समारोह के अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद समाधि स्थल बांस घाट में जयंती समारोह सह अंतर विद्यालय निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 87 स्कूलों के 3367 बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर युवा एवं कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक विनय वर्मा एवं संस्था अध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. राजेंद्र प्रसाद के विचारों को अपनाने की जरूरतइस मौके पर युवा एवं कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि अपनी मेधा शक्ति के बदौलत ही डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद को लोग जानने लगे थे. दुनिया के इतिहास में शायद यह पहला उदाहरण है जब परीक्षक ने कहा था कि परीक्षार्थी हमसे अधिक जानकार है. उन्होने कहा कि डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शों को अपनाकर ही देश का भविष्य उज्ज्वल होगा. उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में लिखने और अपनी कल्पना को साकार रूप देने का अवसर प्राप्त होता है. श्री राम ने कहा कि वे अपने प्रयास से डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद समाधि स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिए जितनी अपेक्षा है उससे अधिक करेंगे. अगले वर्ष युवा एवं कला संस्कृति विभाग देशरत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को पूरे राज्य में धूम-धाम से मनायेगा. गुणों को अपना कर बेहतर करें बच्चेसंस्था के अध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इसका उद्देश्य देशरत्न डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद जैसे मेधावी महामानव, संविधान-निर्माता की जयंती के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बिहार के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराने के साथ ही देशरत्न के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर उनके जैसे मेधावी और ईमानदार बनाने का सन्देश देना है. विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में विशिष्ट गुण होते हैं. बच्चे उन गुणों को अपना कर देश एवं राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं. वहीं विधायक विनय वर्मा ने कहा कि कठिन परश्रिम और लक्ष्य को निर्धारित कर के ही छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. इस मौके पर प्रख्यात शल्य चिकित्सक पद्मश्री डाक्टर नरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कठोर परश्रिम से कोई भी विद्यार्थी अच्छा परिणाम दे सकता है. वहीं दूरदर्शन की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रत्ना पुरकायस्थ ने कहा कि बच्चे ही भविष्य के कर्णधार होते हैं. इस अवसर पर संस्था द्वारा 2014 अंतरविद्यालय निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल 400 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो दे कर युवा एवं कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक विनय वर्मा एवं संस्था अध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित किया. छात्रों को दिया गया पुरस्कारइस मौके पर आयोजित प्रतियोगित में निबंध में बीडी पब्लिक स्कूल के आशीष कुमार प्रधान ने पहला, प्रेमालोक मिशन स्कूल की साक्षी कुमारी ने दूसरा, गैलेक्सी साइंस ट्यूटोरिलय की निशा कुमारी ने तीसरा, पीएन एंग्लो संस्कृत विद्यालय के कृष्णा आनन्द ने चौथा तथा पटना सेंट्रल स्कूल की सौम्या सिंह ने पांचवा स्थान प्राप्त किया. वहीं पेंटिंग में मॉडर्न कम्पटिटिव हाई स्कूल की हेमा शंकर ने पहला, आर्य कन्या की दीपा कुमारी ने दूसरा, प्रेमालोक मिशन स्कूल की अंकिता राज ने तीसरा, गैलेक्सी साइंस ट्यूटोरियल की दीपा कुमारी ने चौथा तथा मॉडर्न कम्पटिटिव हाई स्कूल की प्रियंका कुमारी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया. इस आयोजन में शिक्षक अतुल कुमार सिन्हा, बाल-अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद, वरीय फोटो पत्रकार रंजन राही, देवेश, प्रमोद सिन्हा, अमिताभ ऋतुराज, राकेश श्रीवास्तव, अमित सिन्हा, रौशन प्रियदर्शी एवं श्रद्धानन्द पासवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें