जेइइ मेन में सफल छात्रों की लस्टि देगा सीबीएसइ
जेइइ मेन में सफल छात्रों की लिस्ट देगा सीबीएसइ पहली बार सीबीएसइ स्टेट बोर्ड को देने जा रहा यह सुविधा संवाददाता, पटनाज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ मेन) में सफल हुए छात्रों की पूरी लिस्ट अब सीबीएसइ स्टेट वाइज तैयार करेगा. जेइइ मेन के रिजल्ट निकलने के बाद सीबीएसइ इस लिस्ट को हर स्टेट बोर्ड को उपलब्ध […]
जेइइ मेन में सफल छात्रों की लिस्ट देगा सीबीएसइ पहली बार सीबीएसइ स्टेट बोर्ड को देने जा रहा यह सुविधा संवाददाता, पटनाज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ मेन) में सफल हुए छात्रों की पूरी लिस्ट अब सीबीएसइ स्टेट वाइज तैयार करेगा. जेइइ मेन के रिजल्ट निकलने के बाद सीबीएसइ इस लिस्ट को हर स्टेट बोर्ड को उपलब्ध करवायेगा. पहली बार सीबीएसइ यह सुविधा तमाम स्टेट बोर्ड को देने जा रहा है. इससे हर स्टेट बोर्ड को पता चल जायेगा कि उनके बोर्ड से जेइइ मेन में कितने स्टूडेंट को सफलता मिली है. जल्द हो पायेगा स्क्रूटनी का काम सीबीएसइ के इस सिस्टम से बिहार बोर्ड के स्टूडेंट को काफी मदद मिलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रिजल्ट घोषित होने के बाद काफी संख्या में ऐसे स्टूडेंट होते जिनके रिजल्ट किसी कारण से नहीं निकल पाते है. कभी कम अंक होने की समस्या होती है तो कभी रिजल्ट पेंडिंग हो जाता है. कई बार अंकों से असंतोष होने के कारण छात्र स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करते है. ऐसे में छात्रों के स्क्रूटनी के काम को जल्द से जल्द किये जाने में मदद मिलेगी. समिति सूत्रों की माने तो सीबीएसइ द्वारा जेइइ मेन में सफल हुए छात्रों की लिस्ट प्रोवाइड करने से उन छात्रों के उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी पहले कर दिया जायेगा. आवेदन के साथ नहीं बताना होगा जेइइ मेन कैंडिडेंट्स अब स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड के इंटर साइंस के छात्रों को जेइइ मेन के कैंडिडेंट्स लिखने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा छात्रों को भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं होगी. बोर्ड अपने स्तर से जेइइ मेन में सफल छात्रों के रिजल्ट को सही करेगा. कोटसीबीएसइ ने यह बहुत ही अच्छा काम किया है. इससे हमें सुविधा हो जायेगी. अब छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. हमें लिस्ट मिल जायेगा तो हम उसी के अनुसार प्राथमिकता पर स्क्रूटनी का काम करेंगे.लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति \\\\B