पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन तकनीकी प्राक्लन तैयार करे अभियंता सैदपुर नहर का प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार को सैदपुर नहर का निरीक्षण किया. इस दौरान साथ रहे निगम के अभियंता को तकनीकी प्राक्लन तैयार कर विभाग को सौंपने का निर्देश दिया. […]
पटना सिटी की खबरें तीन तकनीकी प्राक्लन तैयार करे अभियंता सैदपुर नहर का प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार को सैदपुर नहर का निरीक्षण किया. इस दौरान साथ रहे निगम के अभियंता को तकनीकी प्राक्लन तैयार कर विभाग को सौंपने का निर्देश दिया. ताकि नाला कहा धंसा है, कैसे ठीक होगा. प्रधान सचिव सैदपुर नहर से लेकर गायघाट तक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जल पर्षद के एमडी व अपर निगमायुक्त शीर्षत अशोक कपिल, हुडको के पदाधिकारी, निगम के अभियंता के साथ नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, बाकीपुर अंचल के पदाधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला भी शामिल थे. निरीक्षण के दरम्यान आवश्यक निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिया गया. इस दरम्यान अगमकुआं आरओबी का भी निरीक्षण कर वैपर लाइट जलाने का निर्देश दिया. मरीज के कुल्हे का आॅपरेशन प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में गुरुवार को डॉ एसके सिन्हा के नेतृत्व में मरीज के कुल्हे का ऑपरेशन किया गया. इसमें कुल्हे के साकेट व बल्ब को बदला गया. दरअसल नालंदा के एकगंरसराय स्थित रकटा गांव निवासी 32 वर्षीय बीरू प्रसाद को चलने फिरने में परेशानी हो रही थी. पांच दिन पहले वह उपचार के लिए भरती हुआ. जिसका आपरेशन आज किया गया. लगभग दो घंटे तक चले आपरेशन में डॉ ओम प्रकाश, डॉ सुबोध, डॉ तुषार, डॉ मोती लाल दास व मनोज कुमार शामिल थे. किशोरी बरामद, आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधिपटना सिटी. मालसलामी थाना में 20 नवंबर को घर से विद्यालय जाने के क्रम में अगवा हुई आठवीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने गया से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में आरोपित शिक्षक अमित सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. विवाद में दो पक्षों में मारपीट प्रतिनिधिपटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुलमहियाचक में दो पक्षों के बीच फूलगोभी तोड़ने को लेकर विवाद में मारपीट हुआ. जिसमें तीन लोग को चोट आयी. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर की जमीन पर फूलगोभी लगी थी, उसी को बच्चे द्वारा तोड़ने के बाद विवाद हो गया. जिसमे कहासुनी हुई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष को समझा कर मामले को शांत किया गया. झांसा देकर उड़ाये रुपये प्रतिनिधिपटना सिटी. महुआ निवासी रामेश्वर राय जो मणिपुर में रहकर काम करता है, बीते बुधवार की रात गांव जाने के लिए ट्रेन से पटना जंकशन उतरा. जहां बोलेरो चालक झांसा देकर अपनी गाड़ी पर बैठा लिया. फिर अगमकुआं आरओबी के समीप एक बोरा थमा कर कहा कि हम आते है, बोरा में सरकारी कागज रखा है. इसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया. गाड़ी में रखे बैग में 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान थे. पीडि़त ने बताया कि वह शादी में शामिल होने गांव जा रहा था. बंधक बनाने में दो गिरफ्तार प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना की पुलिस ने रुपये के लेन-देन के विवाद में बंधक बनाये जाने के मामले में दर्ज शिकायत पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धीरज व अभिमन्यु को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल महिला अंजली ने पति आलोक को बंधक बनाने की शिकायत दर्ज करायी थी.