व्यवसायी को गोली मारी, आठ हिरासत में

व्यवसायी को गोली मारी, आठ हिरासत मेंगोपालगंज. शहर में मॉर्निंग वाक पर निकले मलहोत्रा टीवीएस शोरूम के मालिक हरिशंकर यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वारदात के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले. पुलिस आठ लोगों को हिरासत में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:56 PM

व्यवसायी को गोली मारी, आठ हिरासत मेंगोपालगंज. शहर में मॉर्निंग वाक पर निकले मलहोत्रा टीवीएस शोरूम के मालिक हरिशंकर यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वारदात के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले. पुलिस आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नगर थाने के जंगलिया निवासी हरिशंकर यादव थावे रोड में मॉर्निंग वाक पर निकले थे. कौशल्या चौक पर बाइक से दो अपराधी हथियार के साथ पहुंचे. उन्होंने शोरूम के मालिक पर अंधाधुंध फायरिंग की. हरिशंकर यादव को पीठ में पीछे से गोली लगी है. बाइक शोरूम के मालिक को गोली मारने की सूचना पर नगर थाना, थावे और उचकागांव की पुलिस ने इंदरवा समेत कई गांव में अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस किसी तरह की जानकारी देने से बच रही है.

Next Article

Exit mobile version