डायन का आरोप लगा दंपती की हत्या का प्रयास
डायन का आरोप लगा दंपती की हत्या का प्रयास फुलवारीशरीफ. डायन का आरोप लगाकर शहर के कन्हैया नगर में दंपती की हत्या का प्रयास किया गया. अंधविश्वास के फेर में पड़े पिता पुत्र ने मिलकर पहले साठ वषीया महिला शकुंतला देवी का मुंह दाब कर मारने का प्रयास किया. किसी तरह महिला शोर मचाते हुए […]
डायन का आरोप लगा दंपती की हत्या का प्रयास फुलवारीशरीफ. डायन का आरोप लगाकर शहर के कन्हैया नगर में दंपती की हत्या का प्रयास किया गया. अंधविश्वास के फेर में पड़े पिता पुत्र ने मिलकर पहले साठ वषीया महिला शकुंतला देवी का मुंह दाब कर मारने का प्रयास किया. किसी तरह महिला शोर मचाते हुए अपनी जान बचाकर भागी. यहां भी देवनाथ पंडित और उसके पुत्र उमेश ने मिलकर महिला के पति बालेश्वर की जमकर पिटाई कर दी. देर रात फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे पति पत्नी ने मामला दर्ज कराया है. थानेदार अकिल अहमद ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.