नि:शक्तों के बांटा गया ट्राइसाइकिल
नि:शक्तों के बांटा गया ट्राइसाइकिल पटना. विलिवर्स चर्च की ओर से विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राजाबाजार स्थित बेस्ट प्वाइंट स्कूल परिसर में कुल 30 विकलांग बच्चों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. विलिवर्स चर्च के अध्यक्ष एमए लालचन ने कहा कि ऐसे कई नि:शक्त जाे पढ़ाई में बेहतर कर रहे हैं, पर सुविधाअों […]
नि:शक्तों के बांटा गया ट्राइसाइकिल पटना. विलिवर्स चर्च की ओर से विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राजाबाजार स्थित बेस्ट प्वाइंट स्कूल परिसर में कुल 30 विकलांग बच्चों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. विलिवर्स चर्च के अध्यक्ष एमए लालचन ने कहा कि ऐसे कई नि:शक्त जाे पढ़ाई में बेहतर कर रहे हैं, पर सुविधाअों के अभाव में वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं. ऐसे लोगों की मदद करने की जरूरत है. एेसे में प्रतिवर्ष संस्थान की ओर से ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है. मौके पर स्कूल के निदेशक सईद श्यामल, क्रांति कुमार, प्रदीप व सुवासन दीप समेत अन्य उपस्थित रहें.