औषधि कर्मचारियों ने कहा, बिना सहमति के बेच दी जमीन
औषधि कर्मचारियों ने कहा, बिना सहमति के बेच दी जमीन संवाददाता, पटना बिहार राज्य औषधि एवं रसायन विकास निगम कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने कहा है कि बियाडा ने बिना विकास निगम की सहमति लिये ही बेच दिया है. कर्मचारियों ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा है कि बियाडा ने निगम के पदाधिकारी को […]
औषधि कर्मचारियों ने कहा, बिना सहमति के बेच दी जमीन संवाददाता, पटना बिहार राज्य औषधि एवं रसायन विकास निगम कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने कहा है कि बियाडा ने बिना विकास निगम की सहमति लिये ही बेच दिया है. कर्मचारियों ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा है कि बियाडा ने निगम के पदाधिकारी को मिला कर कौड़ियों के भाव में अरबों की जमीन बेच दी है. यूनियन के सचिव संजय कुमार, सत्यनारायण महतो, देवकी नंदन राय, कैलाश मंडल, सत्येंद्र कुमार आदि ने बैठक के बाद बताया कि हम सब इस विषय पर आंदोलन करेंगे.