संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रहे नीतीश

– कांटी थर्मल के विज्ञापन में भाजपा विधायकों का नाम न होने पर जतायी आपत्ति पटना : कांटी थर्मल पावर के लोकार्पण को लेकर प्रकाशित विज्ञापन में उस जिले के भाजपा विधायकों व विधान पार्षदों का नाम नहीं देने पर पार्टी ने आपत्ति जतायी है. पार्टी विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने क हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 3:35 AM

– कांटी थर्मल के विज्ञापन में भाजपा विधायकों का नाम न होने पर जतायी आपत्ति

पटना : कांटी थर्मल पावर के लोकार्पण को लेकर प्रकाशित विज्ञापन में उस जिले के भाजपा विधायकों व विधान पार्षदों का नाम नहीं देने पर पार्टी ने आपत्ति जतायी है. पार्टी विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने क हा कि विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा मुख्यमंत्री को भारी पड़ेगी.

भविष्य में उनके व मंत्रियों के लिए शिलान्यास व उद्घाटन करना मुश्किल हो जायेगा. अपने को लोकतांत्रिक कहते नहीं थकनेवाले मुख्यमंत्री संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ के निर्माण कार्य के शुभारंभ के दौरान प्रकाशित विज्ञापन में भी भाजपा विधायकों के नाम नहीं थे.

उसके दो दिन पहले पंडारक में 33/11 केवीए शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन जब मुख्यमंत्री ने किया, तो उस आयोजन में उपस्थिति के लिए जदयू के सांसद, विधायक व विधान पार्षदों के नाम तो प्रकाशित किये गये, लेकिन विपक्ष के नेताओं की उपेक्षा कर दी गयी. किसी भी योजना व विकास कार्यो के उद्घाटन या शिलान्यास के लिए विज्ञापन किसी दल विशेष के फंड से नहीं, बल्कि जनता के पैसे से छपता है. व्यक्तिगत प्रचार या दल विशेष को लाभ पहुंचाने का इसे जरिया नहीं बनाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version