पटना : मैनेजर साहब गये दिल्ली, चोरों ने खंगाल लिया घर
पटना : पुनाईचक स्थित अपने मकान में ताला लगा कर दिल्ली एम्स में कैंसर के इलाज के लिए गये रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान मेन गेट व कमरे का ताला तोड़ कर चोर उनके घर में घुसे और कोना-कोना खंगाल दिया. बेडरूम में मौजूद पलंग पर स्टील और […]

पटना : पुनाईचक स्थित अपने मकान में ताला लगा कर दिल्ली एम्स में कैंसर के इलाज के लिए गये रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान मेन गेट व कमरे का ताला तोड़ कर चोर उनके घर में घुसे और कोना-कोना खंगाल दिया.
बेडरूम में मौजूद पलंग पर स्टील और लकड़ी की अलमारी को रख कर लॉकर को तोड़ा गया है. चोरों ने डेढ़ लाख के गहने, 31 हजार कैश व कीमती कपड़ों पर हाथ साफ किया है. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के न्यू पुनाइचक में कपिलेश्वर प्रसाद का दो मंजिला मकान है. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुदेन्दु ज्योति रहते हैं, जबकि दूसरी मंजिल पर मकान मालिक रहते हैं.
26 नवंबर को सुदेन्दु ज्योति परिवार के साथ दिल्ली गये थे. वह कैंसर के इलाज के लिए एम्स गये थे. इस दौरान उनके मकान में चोरी हो गयी और किसी को भनक नहीं लगी. उधर दिल्ली से गुरुवार की सुबह लौटे तो घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.