धनरूआ में ठेकेदार को गोली मारी, मौत
भवन निर्माण कार्य के लिए मजदूरों को काम पर लगाने वाले एक ठेकेदार को धनरूआ के ओरियारा गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार शाम की है. मृतक ठेकेदार 52वर्षीय सतीश सिंह सम्पतचक नहर के गौरीचक थाना अंतर्गत अयोध्या नगर का रहने वाला था. वह गुरुवार को धनरूआ के ओरियारा गांव […]
भवन निर्माण कार्य के लिए मजदूरों को काम पर लगाने वाले एक ठेकेदार को धनरूआ के ओरियारा गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार शाम की है. मृतक ठेकेदार 52वर्षीय सतीश सिंह सम्पतचक नहर के गौरीचक थाना अंतर्गत अयोध्या नगर का रहने वाला था. वह गुरुवार को धनरूआ के ओरियारा गांव में विनय सिंह की 11 कट्ठे जमीन पर अपने मजदूरों से चहारदीवारी का कार्य करा रहा था. इस बीच वहां हथियार के साथ दो युवक पहुंचे. फिर उसे पकड़कर कुछ दूर ले गये. वहां ले जाकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. तभी वहां मौजूद सतीश का भाई मिथिलेश सिंह बीच बचाव करने पहुंचा.
बदमाशों ने उसे भी पिस्तौल के बट से वार कर जख्मी कर दिया. बाद में दोनों बदमाशों ने सतीश के सीने में एक गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के कारणों का पता फिलहाल नही चल सका है. पुलिस मौके पर पहुंच शव को बरामद कर लिया है.
इस संबंध में मृतक सतीश सिंह के भाई मिथिलेश सिंह के बयान पर ओरियारा गांव के लोहा सिंह और यादव जी के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.