20 लाख का गबन पैसे देने के नाम पर कर्मी को पीटा
पटना : कंस्ट्रक्शन कंपनी पीवीएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि पी वेंकट सुब्बैया (तिरूपति निवासी) से दयानंद राय व आशीष भूषण ने टीपर वाहन खरीदे और उनकी कीमत में से 20 लाख 70 हजार का गबन कर लिया. इसके बाद झांसा देकर उनको गांधी मैदान स्थित एसबीआइ के पास बुलाया और मारपीट की. उनसे पांच हजार […]
पटना : कंस्ट्रक्शन कंपनी पीवीएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि पी वेंकट सुब्बैया (तिरूपति निवासी) से दयानंद राय व आशीष भूषण ने टीपर वाहन खरीदे और उनकी कीमत में से 20 लाख 70 हजार का गबन कर लिया. इसके बाद झांसा देकर उनको गांधी मैदान स्थित एसबीआइ के पास बुलाया और मारपीट की. उनसे पांच हजार नकद व घड़ी भी छीन ली. प्रतिनिधि के बयान पर दयानंद राय (महुआ, वैशाली) व आशीष भूषण (महेंद्रु, पटना) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके पहले इन दोनों ने दो चेक भी दिये थे, जो बाउंस कर गये थे.
वेंकट सुब्बैया ने पुलिस को बताया है कि उन्हें उनकी कंपनी ने सात टीपर वाहन को बेचने के लिए अधिकृत किया था. दयानंद व आशीष को छोड़ कर सभी लोगों ने पैसे दे दिये. दोनों ने काफी मशक्कत के बाद पैसे देने पर सहमति जतायी. इसके लिए शाम पांच बजे बुलाया. वे लोग हथियार लेकर आये थे और उनके साथ मारपीट की.