आज संघमित्रा सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

चेन्नई में बाढ़ के साइड इफेक्ट्स इंडिगो व गो एयर की कनेक्टिंग फ्लाइट आज रद्द पटना : चेन्नई में आये बाढ़ का असर बिहार से आने-जाने वाली ट्रेनों और फ्लाटों पर भी पड़ने लगा है. बाढ़ का असर है कि पूर्व मध्य रेलवे से खुलने वाली आठ ट्रेनों को 4 और 5 दिसंबर को रद्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 5:57 AM
चेन्नई में बाढ़ के साइड इफेक्ट्स
इंडिगो व गो एयर की कनेक्टिंग फ्लाइट आज रद्द
पटना : चेन्नई में आये बाढ़ का असर बिहार से आने-जाने वाली ट्रेनों और फ्लाटों पर भी पड़ने लगा है. बाढ़ का असर है कि पूर्व मध्य रेलवे से खुलने वाली आठ ट्रेनों को 4 और 5 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है.
वहीं जेपी एयरपोर्ट से चेन्नइ एयरपोर्ट को उड़ान भरने वाली कनेिक्टंग फ्लाइट गो एयर और इंडिगो को गुुरुवार को रद्द कर दी गयी. इससे चेन्नई जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ गया. हालांकि आज फ्लाइट रद्द होने का शिड्यूल जारी नहीं किया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट को रनवे से बारिश का पानी अगर हट जायेगा तो यहां से फ्लाइट उड़ान भरेगी अन्यथा शुक्रवार को भी रद्द कर दी जायेगी.
वहीं जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि चेन्नई स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जल मग्न हो गया है. ट्रैक डूबने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बूरी तरह से बाधित हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए यहां की ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
ये ट्रेनेंरहेंगी रद्द
संघमित्रा एक्सप्रेस : 4 और 5 दिसंबर
पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस : 4 दिसंबर
धनबाद एलएपी एक्सप्रेस : 4 और दिसंबर
दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस : 4 दिसंबर
दानापुर यशवंतपुर एक्सप्रेस : 4 व 5 दिसंबर
दरभंगा मैसूर एक्सप्रेस : 4 दिसंबर
मैसूर को जाने वाली बागती एक्सप्रेस : 5 दिसंबर
डाउन में संघमित्रा एक्सप्रेस : 5 दिसंबर

Next Article

Exit mobile version