19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनु महाराज पटना के फिर एसएसपी

पटना : राज्य सरकार ने प्रदेश में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं पर सख्त कदम उठाते हुए पटना समेत 11 जिलों के डीएम और छह जिलों के एसपी को बदल दिया है. पटना, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, कैमूर, गया, रोहतास, लखीसराय, सुपौल, किशनगंज में नये डीएम नियुक्त किये गये हैं. सरकार ने आठ अनुमंडलों […]

पटना : राज्य सरकार ने प्रदेश में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं पर सख्त कदम उठाते हुए पटना समेत 11 जिलों के डीएम और छह जिलों के एसपी को बदल दिया है. पटना, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, कैमूर, गया, रोहतास, लखीसराय, सुपौल, किशनगंज में नये डीएम नियुक्त किये गये हैं. सरकार ने आठ अनुमंडलों के एसडीओ का तबादला किया है.
सरकार ने कुल 28 आइएएस व 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. पटना के डीएम और एसएसपी व ग्रामीण एसपी के रूप में नये अधिकारियों की तैनाती की गयी है. पटना के अलावा सुपौल, गया, लखीसराय और शिवहर के भी एसपी को बदल दिया गया है.
विकास वैभव की जगह गया के एसएसपी मनु महाराज को एक बार फिर पटना का एसएसपी बनाया गया है, वहीं गया के डीएम संजय अग्रवाल को पटना का डीएम बनाया गया है. एक दिन पहले शिवहर में एक बिजली कंपनी के सुपरवाइजर की दिनदहाड़े हत्या को गंभीरता से लेते हुए वहां के एसपी को हटा दिया है. शिवहर में 2011 बैच की महिला आइपीएस अधिकारी स्वपना मेशराम जी को एसपी नियुक्त किया गया है
संजय अग्रवाल पटना के नये डीएम, ललन ग्रामीण एसपी
नाम कहा थे कहां गये
संजय कुमार अग्रवाल डीएम, गया डीएम, पटना
पंकज कुमार पाल एमडी, बिजली कंपनी डीएम, पूर्णिया
ललन जी निदेशक, प्रा. शिक्षा डीएम कटिहार
राजेश्वर प्रसाद सिंह संयुक्त सचिव, पथ निर्माण डीएम कैमूर
अनिमेश पराशर डीएम किशनगंज डीएम, रोहतास
कुमार रवि डीएम दरभंगा डीएम, गया
उदय कुमार सिंह निदेशक, श्रम डीएम, लखीसराय
बैद्यनाथ यादव निदेशक, पंचायती राज डीएम, सुपौल
गिरिवर दयाल सिंह परियोजना निदेशक बीइपी डीएम, मधुबनी
बाला मुरूगन डी डीएम, पूर्णिया डीएम दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें