प्रशासनिक विफलता से सरकार को अवगत करायेंगे कांग्रेसी नेता

पटना : कांग्रेस विधायक सदन में जोरदार ढंग से अपनी बात रखेंगे. विधायकों ने महागंठबंधन सरकार में शामिल होने के कारण सकारात्मक सहयोग करेंगे लेकिन सरकार की प्रशासनिक विफलताओं पर वे नजर रखेंगे. सरकार के समक्ष उन प्रशासनिक विफलताओं को उजागर करेंंगे. कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक में निर्णय लिया गया. कांग्रेस की मजबूती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:18 AM
पटना : कांग्रेस विधायक सदन में जोरदार ढंग से अपनी बात रखेंगे. विधायकों ने महागंठबंधन सरकार में शामिल होने के कारण सकारात्मक सहयोग करेंगे लेकिन सरकार की प्रशासनिक विफलताओं पर वे नजर रखेंगे. सरकार के समक्ष उन प्रशासनिक विफलताओं को उजागर करेंंगे. कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक में निर्णय लिया गया. कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी विधायकों को एक-एक जिला का प्रभार सौंपने पर चर्चा हुई. वरिष्ठ नेताओं को एक से अधिक जिला का प्रभार देने की बात हुई.
विधायकों से कहा गया कि वे गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करते हुए समस्याओं के निदान का पहल करें. कांग्रेस विधान मंडल दल की पहली बैठक विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह के सरकारी आवास पर हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने व विधायकों में सामंजस्य स्थापित कर पार्टी के खोये जनाधार को सुदृढ़ करने के प्रयास पर चर्चा हुई. बैठक में विधान मंडल दल के कुल 32 सदस्यों में 26 सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता करते हुए सदानंद सिंह ने विधायकों से कहा कि वे जनता की समस्याओं को लेकर जागरूक रहें. बैठक में विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने मंत्रियों व विधायकों का अभिनंदन किया.
चुनाव में मिली भारी सफलता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दूरदर्शिता व कड़ी मेहनत का फल बताया. चुनाव अभियान में लगे मीरा कुमार, गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, डॉ शकील अहमद, अभिनेत्री नगमा को बधाई दी गयी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा व आईटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, विधायक रामदेव राय, पूर्णिमा यादव, विनय वर्मा, अमित कुमार टुन्ना, बंटी चौधरी सहित अन्य विधायकों ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version